मिर्जापुर।
नगर पालिका परिषद मीरजापुर एवं न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार की सुबह नगर के घंटाघर से जन जागरूकता रैली निकाली गई। ईओ अंगद गुप्ता के नेतृत्व में निकाली गई जागरूकता रैली घंटाघर, घंटाघर सब्जी मंडी, बाटा चौराहा, वासलीगंज से होकर गुजरी।
इस दौरान सब्जी बेचने वाले रेहड़ी पटरी दुकानदारों सहित अन्य दुकानदारों, स्थानीय लोगो को 10तक डोर टू डोर अभियान के बारे में जागरूक किया गया। लोगो को पंपलेट देकर स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। ईओ ने सभी दुकानदारों एवं स्थानीय लोगो को सड़क पर कूड़ा न फेकने की अपील भी की।ध्वनि विस्तारक यंत्रों से आमजन को स्वच्छता का संदेश भी दिया गया।
इस मौके पर ईओ ने कहा की 10तक डोर टू डोर अभियान के तहत लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ट्रिपल पी (pray, persude, penality) के आधार पर तीन चरणों में अभियान चलाया जा रहा है। पहले चरण (pray) में लोगो को सड़क पर कूड़ा न फेकने अपील के साथ जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे है। इसके साथ नगर के सामाजिक संस्थाओं और प्रबुद्ध लोगो के सहयोग लेकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के लोग, डीपीएम संजय सिंह, जिला संयोजक हिमांशु केशरवानी सहित पालिका के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।