एजुकेशन

गुडवीव बालमित्र समुदाय कार्यक्रम के तहत एक्सपोजर विजिट का किया गया आयोजन

भदोही। 
गुडवीव बालमित्र समुदाय कार्यक्रम के तहत गुडवीव टीम द्वारा एक्सपोजर विजिट का आयोजन गुरूवार को किया गया। ग्राम सभा रसूलहा के बच्चों के साथ एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया। एक्सपोजर विजिट में बच्चे बडे़ ही उत्साह के साथ पुलिस महकमा से बात किये। बच्चों के मन में पुलिस कार्यप्रणाली से सम्बन्धित जो भी सवाल थे उसे पूछे और पुलिस महकमा भी बढे ही सरल स्वभाव एवं प्यार से बच्चों को संतोषजनक जवाब दिये।
   चौकी प्रभारी अरविंद कुमार यादव ने बच्चों से कविता, कहानी और पहाडा सुनें और पुलिस का काम क्या है सरल शब्दों में समझाये जिससे बच्चों जिज्ञासा बढ़ता गया। बच्चे पुलिस महकमा से बात करते करते इतने सहज हो गयें कि लगातार 1 घंटे 30 मिनट सवाल जवाब करते रहे और चौकी प्रभारी जी भी बच्चों में इतने भाव विभोर हो गयें कि उन्हें भी समय पता नहीं चला ।
 चौकी प्रभारी ने गीत के माध्यम से बताया कि नन्हा मुन्ना राही हू देश के सिपाही हू, बोलो मेरे संग जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद। इस गीत के माध्यम से बच्चों को चौकी प्रभारी जी ने प्रेरित एवं उत्साहित किया। बच्चे इतने मंत्रमुग्ध हो गयें कि उन्हें यह महसूस ही नहीं हुआ कि वो लोग पुलिस महकमा के साथ बात कर रहे हैं। कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्राधिकारी हीरामणि एवं सहयोग रिशू मौर्या और ज्योति पटेल का सराहनीय योगदान रहा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!