मीरजापुर।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश सोनकर ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है कि शासन के निर्देशानुसार आधार पेंशन के0वाई0सी0 कराये जाने के उपरान्त ही पेंशन खाते में प्रेषित किया जायेगा। दिव्यांगजनों द्वारा अपने बैंक में के0वाई0सी0 करा लिया गया है लेकिन दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय, विकास भवन, मीरजापुर में पेंशन का के0वाई0सी0 नहीं कराया गया है।
कुल 3914 दिव्यांगजनों द्वारा यू0डी0आई0डी0 कार्य न बनवाये जाने एवं 2604 आधार के0वाई0सी0 न कराने वाले सभी दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है कि किसी कार्यालय कार्य दिवस में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पेंशन का आधार के0वाई0सी0 कराना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि पेंशन आधार के0वाई0सी0 हेतु बैंक पासबुक, आधार कार्ड, मोबइल नम्बर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करा दें। कार्यालय पेंशन का आधार के0वाई0सी0 न कराये जाने पर पेंशन अनिवार्य रूप से बाधित हो जायेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी दिव्यांगजन की स्वयं की होगी।