0 यूपी बोर्ड परीक्षा को सुचितापूर्ण एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पादित कराने हेतु डीएम ने केन्द्र व्यवस्थापकों संग बैठक कर दिये दिशा निर्देश
0 सभी परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा के दौरान चालू हालत में रहे सी0सी0टी0वी0 कैमरा
0 नकल कराते पाये जाने पर परीक्षा केन्द्रो के केन्द्र व्यवस्थापको पर दर्ज होगी एफ0आई0आर0
मीरजापुर।
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल/इण्टरमीडियट बोर्ड परीक्षा-2023 को सुचितापूर्ण एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संचालित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के द्वारा स्थानीय डेफोडिल पब्लिक स्कूल सभागार में सभी प्रधानाचार्यो/केन्द्र व्यवस्थापको/अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापको के साथ बैठक कर परीक्षा को सुचारू रूप से सफलता पूर्वक सम्पादित कराने हेतु दिशा निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र व्यवस्थापको को निर्देशित करते हुये कहा कि परीक्षा को सुचितापूर्ण, शान्तिपूर्ण, सुचारू रूप से सफलतापूर्वक सम्पादित कराना सभी केन्द्र व्यवस्थापकों/प्रधानाचार्यो का उत्तरदायित्व हैं। उन्होने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद से प्राप्त दिशा निर्देशो/दायित्वों को भली भाति अध्ययन कर लें उसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख िकया गया है कि परीक्षा के दौरान क्या करे क्या न करें सभी का दायित्व निर्धारित हैं दिये गये निर्देर्शो कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्र के अन्दर सभी दरवाजों, खिड़कियों पव अन्य फर्नीचर को दुरूस्त कराते हुये यह भी सुनिश्चित करायें कि परीक्षा के दौरान प्रत्यंेक कक्ष में सी0सी0टी0वी0 कैमरा चालू हालत में होना चाहियें।
उन्होने कहा कि किसी भी विद्यालय के किसी कक्ष सी0सी0टी0वी0 कैमरा बन्द पाया जाता है तो सम्बन्धित केन्द्राध्यक्ष के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि परीक्षा को नकल विहीन व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने तथा प्रश्नपत्रों की गोपनीयता को अक्षुण्य रखने एवं उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा से सम्बन्धित शासनादेश में उल्लिखित दिशा निर्देशों का अनुशीलन कर लिया जाय। परीक्षा के दौरान परीक्षा के पास भीड़ एकत्रित नही होने देना है, परीक्षा प्रारम्भ एवं समाप्ति के समय इसका विशेष ध्यान दिया जाय। यह भी कहा कि प्रवेश करने वाले बालिका परीक्षार्थियो की महिला अध्यापक के द्वारा केबिन/कक्ष के अन्दर ही तलाशी ली जायेगी।
पुलिस अधीक्षक ने प्रश्नपत्र/उत्तर पुस्तिका ले जाने व ले आने तथा परीक्षा केन्द्रो पर पुलिस व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि जनपद में सकुशल परीक्षा सम्पादित कराने के लिये कुल 118 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जिन पर केन्द्र व्यवस्थापक व अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक की भी तैनाती कर दी गयी हैं। सभी लोग अपने दायित्यों का पूरी ईमानदारी व लगन के साथ निर्वहन करना सुनिश्चितकरें। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, जीआईसी प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।