मिर्जापुर।
नगर को स्वच्छ बनाने के लिए शुक्रवार की दोपहर ईओ अंगद गुप्ता ने व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक की। बता दे 10तक डोर टू डोर अभियान के प्रथम चरण (prey) में लगातार अभियान चलाकर लोगो को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है।इसी क्रम में ईओ ने व्यापारिक संगठनों से भी इस 10तक डोर टू डोर अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की। जहा व्यापारिक संगठन के सदस्यों ने पालिका का पूरा सहयोग करने का संकल्प लिया।
सदस्यों ने कहा की वे अपने अगल बगल के दस घरों को जागरूक करने का काम करेंगे। जिससे मीरजापुर को स्वच्छ नगर बनाया जा सके। ईओ ने इस मौके पर कहा की सभी दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों पर डस्टबिन रखे। इसके साथ सूखे कूड़े को अलग और गीले कूड़े को अलग अलग कर पालिका की गाडियों को ही दे। आपके सहयोग से ही नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता हैं। अगर कोई अभी समस्या आती है तो 1533 पर काल कर के अपनी समस्या दर्ज करा सकते है।आपकी संकल्प और जिम्मेदारी से नगर के स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी।