मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीनेडा) और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान मे शुक्रवार 10 फरवरी को नगर के होटल गैलेक्सी पैविलियन में खुदरा विक्रेताओं के लिए ऊर्जा संरक्षण तथा स्टैंडर्ड एवं लेबलिंग कार्यक्रम पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शत्रुघ्न केसरी प्रांतिय उपाध्याय/नगर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रथिनिधि मंडल, ध्रुव अग्रवाल व्यापार मंडल विद्युत संघ अध्यक्ष एवं शिव मुंदड़ा जिला अध्यक्ष और मंच पर मौजूद अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित करने की पारंपरिक प्रक्रिया से हुई।
कार्यक्रम में लगभग 50 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विक्रेताओं को स्टार लेबल के बारे में प्रशिक्षण प्रेम शंकर सिंह परियोजना अधिकारी, मिर्जापुर यूपीनेडा, और राज वर्मा सीनियर मैनेजर ग्रीन ट्री ग्लोबल के द्वारा प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर शत्रुघ्न केसरी प्रांतिय उपाध्याय/नगर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रथिनिधि मंडल, मिर्जापुर इस कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इसके अलावा ध्रुव अग्रवाल व्यापार मंडल विद्युत संघ अध्यक्ष एवं शिव मुंदड़ा जिला अध्यक्ष उपस्थित थे।