खेल खिलाड़ी

जेएसजीएस पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मे ब्लू हाऊस के विद्यार्थी रहे अव्वल 

मिर्जापुर।  
जेएसजीएस पब्लिक स्कूल तिसुही मडिहान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन द्वितीय मालवीय एवं विन्ध्य भूषण उपाधिख्यात डा० जगदीश सिंह पटेल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया तत्पश्चात प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन स्कूल के शिक्षकों के देखरेख में किया गया।
   इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए द्वितीय मालवीय एवं विन्ध्य भूषण डा० जगदीश सिंह पटेल ने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थियों के अंदर स्पर्धा की भावना जागृत होती है लेकिन खेल में अभी भी हार और जीत के आधार पर प्रसन्न और दुखी नहीं होना चाहिए बल्कि खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा और खेल दोनों ही महत्वपूर्ण है खेल के जरिए मानसिक और शारीरिक दोनों विकास होता है इसलिए अभिभावकों को अपने पालयो को खेल के प्रति प्रेरित भी करना चाहिए।
प्रतियोगिता के दौरान पूरे छात्रो को चार हाऊस में बाँटा गया था। सभी हाऊस के छात्रो ने पूरे उत्साह पूर्वक प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें ब्लू हाऊस को प्रथम स्थान, रेड हाऊस को द्वितीय स्थान, ग्रीन हाऊस को तृतीय स्थान व यलो हाऊस को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। मेडल और ट्राफी का वितरण मड़िहान तहसीलदार फूलचन्द यादव के आतिथ्य मे किया गया। उन्होने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से बच्चों का सर्वागिण विकास होता है इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राम मिलन यादव ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहाकि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद अनुशासन को बढ़ावा -देता है। यही अनुशासन ही जीवन के हर हर क्षेत्र में सफलता प्रदान करते हुए बच्चो के साथ-साथ पूरे देश को आगे बढाता है। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक एमपी सिंह, राम सिंह, राजकुमार, अखिलेश तिवारी, मोहन यादव, नीलरतन, मजूला सिंह, बीनू सिंह आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!