0 मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उद्यमियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया सम्मानित
मीरजापुर।
विगत 10 फरवरी 2023 से 12 फरवरी 2023 तक मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के मार्ग निर्देशन में लखनऊ सहित जनपद के 75 जनपदों में इंवेस्टर्स सम्मिट-2023 के अवसर पर जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ कार्यक्रम के समापन के अवसर पर
लखनऊ में आयोजित समापन कार्यक्रम के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती दोपद्री मुर्मू, राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के उद्बोधन कार्यक्रम एवं समस्त कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण किया गया।
उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 के अन्तर्गत आज दिनांक 12.02.2023 को जनपद स्तरीय निवेश कुंभ कार्यक्रम का समापन विकास भवन सभागार, मीरजापुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं मुख्य विकास अधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक की गयी। बैठक में में प्रभावती कैटिल फीड गोसाईपुर विन्ध्याचल में जर्जर रोड पर चर्चा के दौरान लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करायें तथा मेसर्स शिवा डाइंग पर चर्चा के दौरान उद्यमी द्वारा उद्योग विभाग के रास्ते का अपने निजी इण्डस्ट्री डेवेलपमेन्ट के लिए माँग किया गया है।
इस पर उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि यूपीएसआईसी को पत्र लिख कर आगणन लागत की माँग की गयी है आंगणन प्राप्त होते ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मेसर्स लक्ष्मी मेटल वर्क्स के विद्युत कनेक्शन, औद्योगिक आस्थाना पथरहिया में स्वतन्त्र फीडर की स्थापला, साफ-सफाई पोस्ट आफिस निर्माण एवं रामनगर सीकरी में निरस्त किये गये भू-खण्डों को नये उद्यमियों को आवंटित करने के मुद्दे उठाये गये। तदोपरान्त उ0प्र0 ग्लोबल समिट-2023 के समापन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लखनऊ से किया गया, जिसमें जनपद के जनप्रतिनिधि, औद्योगिक संगठन के पदाधिकारी एवं उद्यमी एवं निवेशकों ने सजीव प्रसारण देखा।
प्रसारण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में अपने प्रदेश को देश का ग्रोथ इंजन बनाना चाहते है। इसी कम में यह आयोजन किया जा रहा है। निवेशकों के आने से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों बढेगी एवं रोजगार के अवसर भी बढेगें। इसी क्रम में प्रदेश के मा० राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल जी ने अपने संबोधन में कहा कि छः साल पहले के अपेक्षा आज उ0प्र0 अन्य प्रदेशों से काफी आगे बढ़ चुका है और इस निवेशक समिट के द्वारा प्रदेश आत्म निर्भर बन कर उभरेगा। अन्त में महामहिम राष्टपति महोदया ने अपने समापन भाषण में कहा कि इतना बड़ा निवेशक समिट कराने के लिए उ0प्र0 सरकार की भूरि-भूरि प्रसंशा की उन्होने कहा कि आज 16 देशों के निवेशकों ने इस समिट में प्रतिभाग किया गया आज गेहूँ, गन्ना, दूध एवं कृषि के क्षेत्र में उ0प्र0 अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस समिट के माध्यम से 29 लाख 500 एम0आ0यू0 साइन हुआ है तथा 9 लाख लोगों को रोजगार मिलने की सम्भावना है। आज एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र 95 लाख निवेशक है इससे प्रदेश का बहुत बडा विकास होगा।
एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र कृषि के बाद दूसरा बड़ा क्षेत्र है उ0प्र0 में 55 प्रतिशत मोबाइल के पाटर्स बनाये जाते है उ0प्र0 सरकार ने ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद कार्यक्रम को सफल बनाया है। इसमें लाखो लोगो को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। आज ओ0डी0ओ0 उत्पाद का निर्यात का बहुत बड़ा हिस्सा बन गया है। उ0प्र0 सरकार कई जगह कारीडोर बना रही है कारीडोर के आस-पास लाखो लोगो को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। उ0प्र0 सरकार महिला उद्यमियों को काफी समर्थन करते हुये उनके विकास के लिये बहुत प्रयत्नशील है। महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिये मैं यागी सरकार की सराहना करती हूँ। उन्हों अन्त में कहा की आज उ0प्र0 सरकार द्वारा आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 प्रदेश को बढ़ाने में बहुत सहयोग करेगा। अन्त में राष्ट्रगान के उपरान्त उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 का समापन किया गया। जिला स्तरीय निवेश कुंभ का समापन सत्र में श्री अशोक कुमार, उपायुक्त उद्योग ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद मीरजापुर निवेशक लिये काफी अच्छा है यहा पर कानून व्यवस्था दुरूस्त है प्रशासन निवेशको हर मदद करने को तैयार है यहा पर निवेश का कोई भी समस्या का समाधान किया जायेगा। अन्त में इन्वेस्ट यू0पी0 द्वारा प्राप्त उपहार को निवेशको कि बीच आयुक्त तथा जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के हाथो द्वारा वितरित किया गया। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने के लिये जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं अनय मिश्रा, परियोजना निदेशक, मीरजापुर मो0 नफिस, उपायुक्त श्रम रोजगार श्रवण राय, जिला विकास अधिकारी एवं समस्त प्रशासन का अशोक कुमार, उपायुक्त उद्योग द्वारा आभार व्यक्त किया। इस अभियान में रमेश कुमार, इजहार वारिस खान, संघदीप, विजयेश काशी प्रसाद, अशोक कुमार, रोहित त्रिपाठी, श्रीमती अनीता देवी, श्रीमती स्नेह लता ने सौपे गये कार्यों का अच्छे ढंग से निर्वहन किया गया।