धर्म संस्कृति

मीरजापुर में वैदिक विलेज और श्रीराम आश्रम की होगी स्थापना: डा0 राजीव

चुनार, मिर्जापुर।
    जनपद में वैदिक विलेज एवं श्रीराम आश्रम की स्थापना होगी। यह बातें विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रामपंथ के पंथाचार्य डा0 राजीव श्रीगुरुजी ने शनिवार को जनपद भ्रमण के दौरान  चुनार में विशाल भारत संस्थान के जिला चेयरमैन राकेश श्रीवास्तव के आवास पर संस्थान के कार्यकर्त्ताओ के साथ बैठक करते हुए कहा।
डा0 राजीव ने कहाकि मिर्जापुर जनपद में श्रीराम आश्रम की स्थापना की जाएगी, जहाँ वैदिक विलेज के माध्यम से भारतीय संस्कृति की प्रायोगिक शिक्षा दी जाएगी। विदेश में रहने वाले यदि भारतीय संस्कृति के विभिन्न आयाम को समझना चाहते हैं, तो एक माह तक वैदिक विलेज में रहकर भारत के भोजन से लेकर विवाह तक की पद्धति समझ सकते हैं। साथ ही राम भक्ति धारा से जुड़कर आध्यत्मिक ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।
रामपंथ मुसहर एवम आदिवासी समाज का संरक्षक है और इनको भगवान राम से जोड़ने और दीक्षा देने का अभियान चला रहा है। वैदिक विलेज में वंचित समुदाय को पूजा कराने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।  इस अवसर पर विशाल भारत संस्थान के निदेशक ओमप्रकाश पाण्डेय, अनाज बैंक की प्रबंधक इली भारतवंशी, राष्ट्रीय परिषद सदस्य डा0 मुकेश श्रीवास्तव, जिला चेयरमैन राकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!