जन सरोकार

विधायक मड़िहान व डीएम ने गर्मियों में बढ़ते पेयजल संकट के दृष्टिगत की बैठक; बोले: सभी खण्ड विकास अधिकारी सर्वे कर पेयजल संकट वाले ग्रामो की सूची एक सप्ताह में कराये उपलब्ध

मीरजापुर।  

मड़िहान तहसील अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट को देखते हुए विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी गर्मी के दृष्टिगत ग्रामीणो को पेयजल उपलब्ध कराने पर चर्चा की।

उन्होने कहा कि इस साल बरसात कम होने से गर्मी के दिनो में पेयजल के संकट की सम्भावना रहेगी, इसलिए अभी से सभी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा कर ली जाये, जिससे आने वाले गर्मी के दिनों में ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े।

उन्होने कहा कि मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत पटेहरा व राजगढ़ में पेयजल समस्या होती है, वहां पर गर्मी से पूर्व सम्बन्धित विभाग पेयजल संकट का निदान सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होने कहा कि जो हैण्डपम्प खराब हो उनकी एक सूची बनाकर उनको ठीक कराया जाय, खराब हैण्डपम्पों की सूची बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि उसमें कोई गलत रिपोटिंग न की जाय। उन्होने गलत रिपोर्टिंग पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि जो टैंेकर पिछले वर्ष खरीदे गये थे उनकी स्थिति के बारे में प्रधानों से जानकारी प्राप्त कर लें।

जिलाधिकारी ने सभी विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अधिक पेयजल संकट वालें ग्रामों का सर्वे कर रिपोर्ट एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि खराब हैण्डपम्पों की सूची रिबोर हैण्डपम्पों की सूची अलग-अलग बनायें। उन्होने कहा कि जो हैण्डपम्प रिबोर योग्य है उनको रिबोर कराया जाय। उन्होने कहा प्रत्येक ग्राम की रिपोर्ट बनाकर कार्ययोजना प्रस्तुत करें। इस अवसर पर जिला जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार एवं सभी खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!