0 बेंच स्तर में गोल्ड व पावर में सिल्वर प्राप्त कर नाम रोशन किया
मिर्जापुर।
अभावो मे पली बढी पावरलिफ्टिंग व बालीबाल खिलाडी रेणुका गौतम अपने हौसलो के दम पर मुकाम हासिल करना शुरू कर दिया है। 12 फरवरी को चंदौली मे आयोजित पूर्वांचल स्तर के पावरलिफ्टिंग खेल में प्रतिभाग करते हुए उसने बेंच स्तर में गोल्ड व पावर में सिल्वर प्राप्त करने में कामयाबी प्राप्त की है। रेणुका गौतम ने कहा है कि जिलाधिकारी के हाथो जिला क्षय रोग विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव के प्रयास से मिले सहयोग को बेजा नही जाने दुगी।पावरलिफ्टिंग व बालीबाल के क्षेत्र मे अपने कैरियर को बनाने का पूरा प्रयास करूगी।
माता पिता को खो देने के बाद भी स्वयं गार्जियनशिप निभाते हुए अपने दो छोटे भाइयों को पढ़ाने दिखाने के साथ-साथ स्वयं भी गरीबी में पली-बढ़ी एमए की पढ़ाई करते हुए पावर लिफ्टिंग व वालीबाल खेल में स्टेट व नेशनल लेवल स्तर पर प्रतिभाग कर चुकी रेनुका गौतम गरीबी के कारण मजदूरी करते हुए अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करने को बाध्य थी। बच्ची के अंदर खेल व पढ़ाई की प्रतिभा को देखकर कई जन सहयोगियों द्वारा हाल ही में जिलाधिकारी की उपस्थिति में आर्थिक एवं अन्य खेल सामग्रियों से जहां सहयोग किया गया।
वही जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा भी बच्ची को गले लगाकर उसकी सराहना की गई। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा बच्ची को अपने बच्चोंं के लिए प्रेरणाा स्रोत की उपाधि देते हुए उसको सरकारी स्तर पर उसके अधिकार में आने वाले कई सुविधाओं का लाभ दिलाने की जिम्मेदारी पूरे अंतर्मन से उठाया गया था। समाज के मिले जन सहयोग का परिणाम रहा कि बच्ची द्वारा भी अब नई ऊर्जा के साथ सहयोगकर्ताओं के साथ-साथ देश का नाम रोशन करने हेतु पूरे जोश व लगन से पुनः खेल की तरफ अग्रसर होना शुरू कर दिया है।
परिणाम यह रहा कि बच्ची द्वारा हाल ही में जनपद चंदौली में प्रतियोगिता दिनांक 12 फरवरी 2023 को आयोजित था।आयोजित पूर्वांचल स्तर के पावरलिफ्टिंग खेल में प्रतिभाग करते हुए बेंच स्तर में गोल्ड व पावर में सिल्वर प्राप्त करने में कामयाबी प्राप्त की गई। रेनुका गौतम द्वारा कहा गया कि समाज से मिले इस सहयोग व आशीर्वाद तथा मेरे ऊपर जताए गए विश्वास पर मैं पूरा खरा उतरने का पूूूूरा रारार प्रयास करूंगी।