भदोही।
गुडवीव द्वारा संचालित बाल मित्र समुदाय कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम सभा रैमलपुर में गठित बाल मित्र सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में समुदाय के बच्चों की शिक्षा को लेकर चर्चा किया गया। संचालन करते हुए क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र कुमार मौर्य ने टीम के लोगों को बच्चों की शैक्षिक स्थित शेयर करते हुए बताया गया कि हमें बच्चों में शिक्षा से जुड़ी गतिविधियां और अधिक करवाने की आवश्यकता है।
जैसे किसी विशेष दिवस पर समुदाय के लोग बच्चों में पढ़ाई से जुड़ी प्रतियोगिता का आयोजन करें, जिससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि बढ़े साथ ही साथ वो स्कूल से भी जुड़े और अध्यापकों से बच्चों की शिक्षा पर बात करें। जिससे समुदाय को शिक्षा का सुरक्षित माहौल मिले। साथ ही बच्चों को नियमित संस्था द्वारा संचालित मोटीवेशन एंड लर्निंग कैंप में भेजें जिससे उनकी शैक्षिक स्थित में सुधार हो सके। कार्यक्रम में गुडवीव टीम की किरन मौर्या सहित समुदाय के शालू कुमारी, प्रिया चौधरी, धीरज, संतोष, करन सहित टीम के लोग उपस्थित रहे।