धर्म संस्कृति

शिवरात्रि और होली के मद्देनजर पडरी थाने मे पीस कमेटी की बैठक संपन्न

0 शिव बारात में अस्त्र शस्त्र रहेगा प्रतिबंधित- थानाध्यक्ष 
पड़री, मिर्ज़ापुर। 
थाना पड़री के प्रांगण में मंगलवार को शिवरात्रि और होली के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव के मौजूदगी में संपन्न हुई। जिसमें थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।
थानाध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित लोगों से कहा कि कोई भी त्यौहार आपसी भाईचारे व प्रेम का है इसलिए सभी से मेरा अपील है कि लोग शांतमय वातावरण में बेहतर तरीके से त्यौहार को मनाएं एवं शिवरात्रि पर निकलने वाले शिव बारात व शिव यात्रा में लोग किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्र का प्रयोग ना करें एवं कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी होती है तो इसकी त्वरित जानकारी अवगत कराएं। इस मौके पर देवमणि दुबे, रमाशंकर दुबे, रामसागर भारती, राम सिंह राणा, निर्भय दुबे, करुणासागर विश्वकर्मा, हरीशचंद्र मौर्या, संजय दुबे, रामदेव सरोज, व्यास बिंद, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार सोनकर, संजय मौर्य समेत क्षेत्र के अन्य प्रधान व संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!