मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आरपी सिंह के निर्देशन में 10 से 12 फरवरी तक तीन दिन चले वाहनों की चेकिंग के दौरान परिक्षेत्र तीनों जनपदो मिर्जापुर सोनभद्र भदोही में 404 टीमों द्वारा 536 स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।अभियान में 5742 दो पहिया वाहन एवं 1821 चार पहिया वाहन एवं 7589 व्यक्तियों की चेकिंग किया गया एवं 4 अभियोग पंजीकृत करते हुए 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 1240 दो पहिया वाहनों और 132 चार पहिया वाहनों का चालान करते हुए 349 वाहनों से 04 लाख 16 हजार 100 रुपये वसूल किया गया।
दो वाहनो के वैध कागजात न पाये जाने पर सीज की कार्यवाही की गयी। पुलिस ने वाहन चेंकिग अभियान के दौरान मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का हेलमेट, लाइसेंस और वैद्य कागजात की जाॅच की जिन वाहन चालको के पास गाड़ी का कागजात नही था और ड्राइविंग लाइसेंस नही था उनसे शमन शुल्क वसूला गया। वाहन जाॅच अभियान के दौरान सभी वाहन चालको से अपील की गयी कि उचित कागजात के विना सड़क पर चलने वालो के किसी प्रकार की रियायत नही मिलेगी। डीआईजी आरपीएफ सिंह ने आमजन से कहा है कि अपने अमूल्य जीवन को दुर्घटना में नष्ट होने से बचाएं आपका जीवन अमूल्य है इसे व्यर्थ सड़कों पर न गवाएं।
इसी क्रम में 10 से 12 फरवरी तक तीन दिवस समय 19.00 से 21.00 बजे तक होटल ,सराय ढा़बा, धर्मशाला, माॅल्स, रेलवे/बस स्टेशनो, राजकीय प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलो की चेंकिग अभियान चलाया गया जिसमें 434 टीमों द्वारा 472 होटल, 32 सराय, 479 ढ़ाबा, 29 धर्मशाला, 46 माल्स, 125 रेलवे स्टेशन,75 बस स्टैंड, 52 राजकीय प्रतिष्ठान तथा 208 धार्मिक स्थलो पर भी चेकिंग की गयी।