मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई तिथि भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश में पहला कार्यक्रम उच्च प्राथमिक विद्यालय बधवाँ मझवाँ 13 जून 2023 को सतीश कुमार उपाध्याय (पूर्व छात्र बधवाँ, पूर्व प्रधान बधवाँ, प्रो• एस आर बी ब्रिक्स उद्योग) के सौजन्य से आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत 179 बच्चे जिसमें 85 छात्र एवं 94 छात्राएं भोजन ग्रहण किए। भोजन में बच्चों को पनीर की सब्जी आलू पालक की सब्जी पूरी चटनी जीरा राइस का चावल एवं मिष्ठान में मेवा युक्त बुदिया बच्चों को वितरित किया गया, भोजन खाकर बच्चे काफी प्रसन्न दिखे। सतीश द्वारा भविष्य में विद्यालय को पूरा सहयोग का आश्वासन दिया गया। सतीश जी द्वारा अपने जन्मदिन पर बच्चों को भोजन कराकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा लोगो से अपील किया कि विद्यालयो मे सभी सहयोग करे। इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष एवं सदस्य भी उपस्थित रहे।
प्रधान जी द्वारा प्रधानाध्यापक श्रीकांत पाठक के कार्यो एवं विद्यालय के प्रति समर्पण की सराहना की गयी। इसी दौरान जिला एवं मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्रीभूषण उपाध्याय, महामंत्री जयप्रकाश वर्मा, पार्थसारथी, अजय पांडे, विद्यालय के शिक्षकों में अजय मौर्या, संजय यादव, सुमारू राम, सतीश शंकर, अवनीश, श्यामसुंदर, आशुतोष, संजीव सिंह उपस्थित हुए कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीकांत पाठक जी के द्वारा संपन्न हुआ।