स्वास्थ्य

मण्डलीय रक्तकोष में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर: 13 ने कराया रजिस्ट्रेशन, 10 लोगो ने किया रक्तदान

मिर्जापुर।  
    2019 से स्थापित रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी संस्था मीरजापुर ब्लड डोनर क्लब ने 14 फरवरी को एक रक्तदान शहीदों के नाम पर स्वैच्छिक रक्तदान   शिविर आयोजित किया। जिसमें कुल 13 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद 10 लोगो ने सफल रक्तदान करके रक्तदान शिविर को सफल बनाया।
    क्लब के संस्थापक कृष्णानन्द हैहयवंशी एवं प्रवी कसेरा ने उपस्थित अन्य सभी ने सबसे पहले वीर जवानों के तश्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया उसके बाद बारी बारी से सभी रक्तदान किया। गुडडू खान ने अपना 20 वां रक्तदान करके शिविर का उद्धघाटन किया। शिविर में उपस्थित क्लब के कॉर्डिनेटर अभिषेक साहू ने बताया कि मातृ शक्ति श्रेया अग्रवाल ने भी अपना पहला रक्तदान किया, जो पिछले कई कैम्प में आकर रक्तदान के लिए प्रयासरत थी लेकिन मेडिकल स्क्रीनिंग में उनका रक्तदान कैन्सिल हो जाता था। आज सफलता के साथ रक्तदान करके रक्तविरांगना की उपाधि प्राप्त की।  क्लब के कार्यालय प्रभारी सौरभ सिंह ने होमी भाभा कैन्सर हॉस्पिटल वाराणसी जाकर अपना SDP दान करके 51 वां डोनेशन पूरा किया।
  रक्तदान करने वालो मे गुड्डु खान, टीपू सुल्तान, विशाल सांतुवाल, निशान्त गुप्ता, श्रेया अग्रवाल, अजय कुमार बिन्द, आशीष अधिकारी, तारिक अनवर, सुजीत बरनवाल, गौतम सिंह रहे। बसन्त गुप्ता, आशुतोष पांडे, अमित जायसवाल, अमोल सिंह, अनूप सिंह, डॉ राजन कुमार (रक्तकोष प्रभारी ), रामकुमार गुप्ता (PRO ब्लड बैंक) लैब टेक्नीशियन – रामसागर तिवारी एवं शलेन्द्र कुमार वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!