मिर्जापुर।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में 15 से 17 फरवरी तक तीन दिवसीय वार्षिक युवोत्सव 2023 का आयोजन बुधवार को शुरू हुआ। वरिष्ठ आर्चाय प्रो0 आशीष सिंह, प्रभारी कार्यवाहक एवं छात्र सलाहकार आशीष लतारे ने विश्वविद्यालय के संस्थापक पं0 मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष आचार्य प्रभारी प्रो0 वी0 के0 मिश्र ने आशीष वचन के दौरान संबोधित कर कहाकि कोविड त्रासदी के बाद तीन वर्ष तक परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगीत रहे हैं। इस वर्ष दिशा 2023 का आयोजन कराना एक बहुत बड़ी चुनौती है। उन्होंने विद्यार्थीयों से आग्रह किया की वे धैर्य पूर्वक हर प्रतिस्पर्धा में भाग लें और निर्णायक मंडल के निर्णय का तहे दिल से स्वागत करें।
सलाहकार समिति के सदस्य डा0 मनोज कुमार सिंह, डा0 सुभाष प्रताप सिंह, कार्यान्वयवन समिती के सदस्य डा0 मनीष कुमार, डा0 उत्कर्ष त्रिपाठी, डा0 कौस्तुभ, डा0 रजनी, डा0 राघवेन्द्र, डा0 अशोक, डा0 मृणाल कान्त हालदार एवं श्री अलियार प्रसाद, समन्वयक समिती के सदस्य डा0 रवीन्द्र प्रसाद, डा0 विनिता सिंह, डा0 सरोज कुमार, डा0 राजीव कुमार, डा0 सौथी प्रसाद तथा प्राक्टर समिती से डा0 दिपीका कौर एवं डा0 शिराजुद्दीन कुरैशी तथा कार्यक्रम के सदस्य गणों ने मालवीय जी की प्रतिमा पर पुष्पार्चन करके दिशा 2023 को प्रारम्भ कराया। प्रो0 आशीष सिंह ने छात्रों को सम्बोधित किया और बताया की विद्यार्थीगण राष्ट्र के निर्माता हैं और मालवीय जी के मूल्यो का अनुसरण करके राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
छात्र सलाहकार दक्षिणी परिसर ने बताया की दिशा 2023 में 30 के लगभग प्रतिस्पर्धायें करायी जाएंगी। जिसमें प्रथम दिवस में लिटररी, थीयेटर, फाइन आर्टस आदि, द्वितीय दिवस मे गायन, क्वीज, डिवेट, निबन्ध, टर्नकोट, स्केचिंग, कार्टूनिग, मेंहदी, पेन्टिग आदि तथा तृतीय दिवस में नृत्य, काव्य पाठ, रंगोली, आन स्पॅाट पेन्टिंग तथा फोटोग्राफी आदि कार्यक्रम सम्मिलित किये गये हैं। सांस्कृतिक संध्या पर शंकरा बैंड की प्रस्तुति होगी।
छात्रों द्वारा प्रर्दशित स्टॅाल्स में तिब्बतियन डिश थुपा (एम0टी0टी0एम0), कोल्ड काफी, चाट जिपीटी (एम0बी0ए0 एग्री0), चटोरे, शेक वाले (बी0काम0 आर्नस), मीत्रा दी हवेली (बी0वाक0आर0एल0एम0), श्रीराम देशी शर्बत, लिटटी चोखा (बी0काम0 एफ0एम0एम0), फार्मा स्टाल (फॅार्मेशी) तथा गेम मेनिया प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर कार्यक्रम के सभी समन्वयक, सदस्यगण, शिक्षकगण एवं शैक्षिणीक एवं गैर शैक्षिणीक कर्मचारीगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।