खेल खिलाड़ी

युवोत्सव 2023: फाइन आर्टस, थियेटर, नृत्य, गायनके साथ शंकरा बैंड की हुई प्रस्तुति

मिर्जापुर।  
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में 15 से 17 फरवरी तक चल रहे वार्षिक युवोत्सव 2023 का आयोजन हो रहा है। गुरूवार को द्वितीय दिन मुख्य रूप से फाइन आर्टस, थियेटर, नृत्य, गायनके साथ शंकरा बैंड की प्रस्तुति हुई। फाइन आर्टस कमेटी के समन्वयक डा० सुभाष प्रताप एवं सदस्यगण डा० प्रज्ञा, डा० प्रिया, डा० अम्बरीश कुमार, डा० सुषमा ने स्केचिंग, कार्टूनिग, मेंहदी, स्पर्धाको सम्पूर्ण कराया।
लिटररी कमेटी के समन्वयक डा० सुहनीथ पी० तथा सदस्यगण डा० अर्चना महापात्रा, डा० कंचन गंगारामपडवल,डा० विजय कृष्णा एवं डा० इरफान अहमद अंसारी ने डिबेट, निबन्ध एवं टर्नकोट स्पर्धा को सम्पूर्ण कराया। गायन कमेटी के समन्वयक डा० विनीता सिंहसदस्यगण डा० विभोर कान्त, डा० शशीधर, डा०दिपीका कौर एवं विवेक मिश्रा ने क्लासिकल, इंस्ट्रूमेंटल, नानइंस्ट्रूमेंटल, लाइट वोकल गायन, पाश्चात्यगायन एवं समूह गायन की प्रस्तुति करायी। पं० मदन मोहन मालवीय पार्क में आयोजित कीजा रही दिशा 2023अपने साज-सज्जा के साथ सांयकालीन सत्र में शंकरा बैंड ने शास्त्रीय, फ्यूजन, शूफी, भजन एवं गजल गायन की प्रस्तुति की।
विद्यार्थीयों के बीच दिशा 2023 केलिये अपार उत्साह दिख रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष, संचालन समिति के सदस्यगण एवं छात्र सलाहकार ने छात्रों के उत्साह को सराहा एवं उन्हें अग्रीम शुभकामनायें प्रेषित की। इस अवसर पर कार्यक्रमके सभी समन्वयक, कार्यान्वयवन समिती के सभी सदस्यगण, समन्वयक समिती के सभी सदस्यगण, शिक्षकगण एवं शैक्षिणीक एवं गैर शैक्षिणीक कर्मचारीगण, विद्यार्थी गण एवं परिसर के आवासीय सदस्य भी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!