स्वास्थ्य

950 मरीजों का किया गया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दवा भी वितरित 

अहरौरा, मिर्जापुर।
 नगर पालिका क्षेत्र के पट्टी खुर्द में स्थित गंगा देवी बालिका इंटर कॉलेज में गुरुवार को एलिट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल टेंगरा मोड़ रामनगर वाराणसी द्वारा 950 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा का वितरण किया गया।
 स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ डॉ डी के गुप्ता बाल रोग विशेषज्ञ ने सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।
 तत्पश्चात उपस्थित गणमान्य अशोक सिंह, अरविंद कुमार त्रिपाठी, आनंद कुमार अग्रहरि, मयंक जायसवाल, विकास अग्रहरि को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में डॉ बबीता गुप्ता स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ ओ पी सिंह ऑर्थो रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर प्रशांत जनरल फिजिशियन, डॉक्टर अभिषेक ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
इस अवसर पर रामराज गुप्त सहित अन्य लोगों ने सहयोग प्रदान किया। आयोजक डॉ दिलीप कुमार गुप्ता, एलिट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल रामनगर वाराणसी ने बताया कि गंगा देवी इंटर कॉलेज में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लगभग 950 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें सामान्य रोग, हड्डी रोग, शुगर की जांच, नसों संबंधी परीक्षण किया गया।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!