जन सरोकार

राम खेलावन सिंह पी० जी० कालेज कलवारी के एनएसएस स्वयंसेेवको ने दूसरे दिन निकाली साक्षरता जागरूकता अभियान के तहत रैली

मिर्जापुर।  
राम खेलावन सिंह पी० जी० कालेज कलवारी में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को सभी स्वयंसेवकों द्वारा साक्षरता जागरूकता अभियान के तहत रैली “निकाली गयी। शिविर के दौरान एन एस एस स्वयंसेेवको ने ग्राम-खुटारी में प्रभात-फेरी निकाल कर लोगो को जागरूक किया। सभी अपने हाथो मे साक्षरता जागरूकता से संबंधित स्लोगन पोस्टर, बाल राइटिंग एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया।
    विन्ध्य भूषण एवं द्वितीय मालवीय उपाधि ख्यात कालेज संस्थापक डा0 जगदीश सिंह पटेल ने कहा कि शिक्षा ही सभी प्रकार से मनुष्य को संपन्न बना सकती है। शिक्षित व्यक्ति देश और समाज के उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। इसलिए लोगो को साक्षरता के प्रति विशेष जागरूक होकर आगे बढने की आवश्यकता है।
    उप प्राचार्य देवेन्द्र कुमार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डा. आलोक चन्द, सहायक कार्यक्रम अधिकारी मुकेश यादव, वरिष्ठ प्राध्यापक हृदयेश के दिशा- निर्देशन में अभियान का संचालन किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!