मिर्जापुर।
तिसुही मडिहान स्थित एस.एस.पी.पी.डी.पी.जी. कालेज द्वारा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को स्वयंसेवकों द्वारा करमा झरना स्थित मलिन बस्ती में साफ-सफाई किया गया। उनके द्वारा मुलिन बस्सी में घर-घर जाकर महिलाओं से सम्पर्क करके सफाई के महत्व को बताया गया और सफाई से रहने की आदत डालने का सलाह दिया गया।
इसके साथ ही दिवारों पर पर्यावरण-प्रदूषण, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन से सम्बन्धित स्लोगन व नारे लिखे गये। एन एस एस शिविर मे शामिल छात्र छात्राओ ने स्वयं झाणू लगाकर बस्तियों को साफ किया। स्वयं सेवको की टोली के साथ कार्यक्रम अधिकारी नीलरतन सिंह, सी.बी. सिंह, नन्दा प्रजापति, पूनम सिंह आदि उपस्थित रहे।