जन सरोकार

मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना: गडौ़ली धाम में 162 कन्याओ का हिंदू रीति से विवाह, 2 मुस्लिम जोडों का पढा गया निकाह

0 गौ, गंगा और गौरीशंकर के सानिध्य में सम्पन्न हुआ द्वितीय कन्यादान महायज्ञ

0 कन्यादान महायज्ञ में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल एवं ओएस बालकुंदन फाउंडेशन के संस्थापक सुनील ओझा हुए शामिल

मिर्जापुर। 

गौ, गंगा और गौरीशंकर के सानिध्य में बसे गड़ौली धाम में द्वितीय कन्यादान महायज्ञ सम्पन्न हुआ। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 20 फरवरी को कुल 164 कन्याओं का पूरे विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के साथ विवाह संपन्न हुआ जिनमें 162 जोड़ों का हिंदू रीति के अनुसार सात फेरे लिए जबकि 2 मुस्लिम जोड़ों ने मुस्लिम रिवाज से निकाह किया।

सामुहिक विवाह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब कन्याओं के विवाह का जो बीड़ा उठाया है, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। कहा कि प्रदेश सरकार ने यह दिखा दिया है कि वह अपने प्रदेश की बेटियों के सम्मान और सुरक्षा में तत्परता से खड़ी है। कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत आज हो रहे 164 जोड़ों के विवाह के अवसर पर उनके सुखद जीवन की मै कामना करती हूं।

कहा कि प्रदेश की योगी सरकार हमेशा से गरीब कल्याण के आगे रहती है। कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है जो गरीब परिवारों के लिए चलाई जा रही है। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सभी विवाहित जोड़ों के सुखद भविष्य की कामना की व गडौली धाम के संस्थापक सुनील ओझा संग सभी नवविवाहित जोड़ों को उपहार दिया।

ओएस बालकुंदन फाउंडेशन के संस्थापक सुनील ओझा ने सामूहिक विवाह समारोह में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार  गरीबों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। कहा कि हमारी सरकार की सोच है इस योजना के माध्यम गरीब कन्याओं के जीवन में खुशियां लाना और उनके परिवार को खुशहाली देना है। कहा कि विगत 12 फरवरी को सम्पन्न हुए प्रथम कन्यादान महायज्ञ में एक हजार से अधिक जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ। कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराए। विवाह संपन्न होने के बाद सभी नवविवाहित जोड़ों ने बालेश्वर महादेव का दर्शन पूजन किया।

नवविवाहित जोड़ों को दिया गया उपहार

गडौली धाम में सम्पन्न हुए सामूहिक विवाह समारोह में सरकार द्वारा नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी के सामान से भरा बक्सा  दिया गया एवं ओएस बालकुंदन फाउंडेशन की और से साड़ी एवं कम्बल भेंट की गयी।

सामूहिक विवाह समारोह में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, ओएस बालकुंदन फाउंडेशन के संस्थापक सुनील ओझा, अशोक चौरसिया, आशीष बघेल, अपना दल के राज्यमंत्री राम लखन पटेल, सुरेंद्र पटेल, गौरव कुमार, महेश यादव, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, दीपक दीक्षित, अर्चना शुक्ला, मधुकर चित्रांश, संध्या दुबे, हौसला प्रसाद पाठक, राजेश त्रिवेदी, योगेश वर्मा, संदीप प्रजापति, वीरेंद्र प्रताप यादव, अवधेश राय आदि उपस्थित थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!