पडताल

स्वस्थ्य संतुलित हो आहार एनर्जी दे शरीर को अपार, महिलाओं एवं बच्चों को खाने हेतु दें पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण पुष्टाहार: जिला विकास अधिकारी

मीरजापुर।

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अन्तर्गत विकास खण्ड हलिया के महुगढ़ ग्राम पंचायत में संचालित कान्हा प्रेरणा महिला लघु उद्योग एवं विकास खण्ड पटेहरा में संचालित खुशी प्रेरणा महिल लघु उद्योग पुष्टाहार उत्पादन इकाई का निरीक्षण  श्रवण कुमार राय जिला विकास अधिकारी द्वारा किया गया। दोनो पुष्टाहार उत्पादन इकाई संचालित अवस्था में पाये गये उक्त पुष्टाहार उत्पादन इकाई द्वारा महिलाओं एवं बच्चों को खाने हेतु पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण पुष्टाहार उत्पादित किया जा रहा है जो कि 06 माह से 03 वर्ष, 03 वर्ष से 06 वर्ष, गर्भवती एवं धात्री महिलाएं तथा कुपोषित बच्चों के लिए आटा बेसन हलवा, आटा बेसन बर्फी, दलिया मूंग दाल, खीचड़ी एवं एनर्जी डेन्स हलवा का उत्पादन किया जा रहा है।

जिला विकास अधिकारी द्वारा खण्ड मिशन प्रबन्धक हलिया से उत्पादन की स्थिति पर चर्चा की गयी उत्पादन प्रति दिवस 5 मैट्रिक टन से कम होने पर खण्ड मिशन प्रबन्धक हलिया एवं पटेहरा कलां को निर्देशित किया गया कि उत्पादन क्षमता बढ़ाएं। वर्तमान समय में ढाई से तीन मैट्रिक टन का उत्पादन किया जा रहा है। खण्ड मिशन प्रबन्धक द्वारा उक्त के क्रम में अवगत कराया गया कि विद्युत आपूर्ति कम होने के कारण निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष उत्पादन कम हो रहा है नियमित रूप से केवल 08 से 12 घण्टे ही विद्युत आपूर्ति हो पा रही है जिसके कारण उत्पादन में कमी हो रही है।

जिला विकास अधिकारी द्वारा टी०एच०आर० प्लान्ट पर नियमित साफ-सफाई एवं सम्बन्धित रजिस्टर का लेखांकन नियमित रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात विकास खण्ड हलिया के सभागार में जिला विकास अधिकारी द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा की गयी जिसमें आयुष्मान कार्ड की प्रगति बढ़ाने हेतु विकास खण्ड स्तरीय सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत विकास खण्ड में आयोजित होने वाले सामुहिक विवाह कार्यक्रम हेतु विकास खण्ड स्तरीय समस्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से समूह सदस्यों को कम से कम दो से तीन स्व रोजगार से जोड़कर उनकी मासिक आय में आठ से दस हजार रुपये तक वृद्धि कराकर उनकी आय को एक वर्ष में एक लाख से अधिक तक पहुचाया जाय। मिशन अन्त्योदय योजना अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह के सक्रिय सदस्यों का यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड तैयार कर जल्द से जल्द ग्राम पंचायतवार सर्वे कराने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा के अद्यतन प्रगति पर समीक्षा की गयी। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी हलिया, जिला मिशन प्रबन्धक, रा०ग्रा०आ०मि० सहायक विकास अधिकारी (आई०एस०बी०) खण्ड मिशन प्रबन्धक, ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!