News

द्वितीय मालवीय डॉ जगदीश सिंह पटेल ने ग्राम सचिवालय मे पौधरोपण कर एनएसएस शिविर का किया समापन

मिर्जापुर। 

राम खेलावन सिंह पी० जी० कालेज कलवारी में चल रहे एन एस एस के विशेष शिविर के सातवे दिन समापन के अवसर पर विन्ध्य भूषण एवं द्वितीय मालवीय उपाधि ख्यात महावि्यालय प्रबन्धक/संरक्षक डा0 जगदीश सिंह पटेल ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर समापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बुधवार को उन्होने ग्राम सचिवालय खुटारी में पौधरोपण किया एवं एन एस एस स्वयंसेवको द्वारा भी पौधरोपण का कार्य किया गया। इस अवसर पर प्रबन्धक/संरक्षक ने शिविर के छात्र/छात्राओं को सम्बोधित किया।

https://epaper.bhaskarhindi.com/c/71759006

उन्होने कहाकि कोरोना काल मे पूरा विश्व आक्सीजन के लिए परेशान रहा, उस काल को याद करते हुए हम सभी प्राकृतिक आक्सीजन के भंडार पौधरोपण करे और उसकी देखभाल करे। हिन्दू धर्म मे भी ‘एक वृक्ष दस पुत्र सम’ की मान्यता है अर्थात एक पौधरोपण करके उसकी सेवा करने को दस पुत्र की सेवा के समकक्ष माना गया है। इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवनकाल मे पौधरोपण जैसे पुण्य कार्य अवश्य करने चाहिए। डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल जी ने आम जनमानस से अनुरोध किया कि पौधरोपण कर उसकी सेवा अवश्य करें।

तत्पश्चात् पुरस्कार वितरण कर बच्चों का उत्साह- वर्धन किया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डा० वी.पी. यादव, उपप्राचार्य डी. के. सिंह, कार्यक्रम अधिकारी आलोक चन्द, सहायक कार्यक्रम अधिकारी मुकेश यादव, खुटारी ग्राम प्रधान पुत्र/प्रतिनिधि कृष्ण मुरारी सिंह, प्राध्यापिका श्रीमती अर्चना सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक हृदयेश सिंह उपस्थित थे।

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन: सांस्कृतिक कार्यक्रमो के जरिये सामाजिक बुराइयो के प्रति सजगता व उन्मूलन के लिए किया जागरूक 

मिर्जापुर।  

तिसुही मडिहान स्थित एम. एस. पी. पी. डी. पी. जी. कालेज मे चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत शिविर का समापन बुधवार 22 फरवरी को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम की शुरुआत कालेज के प्राचार्य डा. राकेश कुमार ने किया। बच्चों द्वारा सरस्वती पूजन किया गया। साथ ही जनसरोकार से संबंधित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। एन एस एस स्वयंसेवको ने गीत, एकाकी एवं प्रहसन के माध्यम से सामाजिक बुराइयो के प्रति सजग रहकर उसके उन्मूलन के लिए निवेदन किया।

https://epaper.dainikbhaskarup.com/clip/3609

कालेज प्रबन्ध एवं द्वितीय मालवीय डॉ जगदीश सिंह पटेल ने शिविर में भाग लेने वाले सभी छात्रा छात्राओं को बधाई दी। कैम्प स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षक गणों ने छात्र छात्राओ को बधाई दी।  इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकाडी नील रतन सिंह, प्राचार्य डा. राकेश कुमार सी०वी० सिंह, रविभूषण तिवारी, संतोष सिंह, पूजा सिंह, पूनम सिंह, रविशंकर, डॉ० बी० सिंह आदि सभी प्राध्यापक उपस्थित थे। स्वागत धन्यवाद नन्दा प्रजापति द्वारा किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!