News

नमामि गंगे के तहत युवाओं की सहभागिता के लिए ग्राम स्तरीय दोदिवसीय गंगा दूतों का प्रशिक्षण

मिर्जापुर।  
         ग्राम पंचायत सिंधोरा के पंचायत भवन पर नेहरू युवा केंद्र मिर्जापुर सहयोग युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नमामि गंगे परियोजना के तहत ग्राम प्रधान रामविलास की अध्यक्षता में ग्राम स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण का आरंभ किया गया। इसमें कुल 60 किशोर किशोरी महिला एवं पुरुष प्रतिभाग किए कार्यक्रम की शुरुआत रतन कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया ।
 सभी लोगों को बताया गया कि नमामि गंगे के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को आयोजित करने के लिए प्रशिक्षित और अत्यधिक प्रेरित स्थानीय युवाओं का कैडर विकसित करना।
समर्थन, मार्गदर्शन, पारदर्शिता, निगरानी करना
गंगा नदी के प्रदूषण को रोकने और इसके संरक्षण के उपायों के संबंध में स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों के समर्थन को सक्रिय करना और जुटाना।
प्रदूषित गंगा के परिणामों और प्रभाव के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना और लक्षित समुदाय वर्ग को शिक्षित करना। स्वच्छ गंगा के लिए शौचालय निर्माण, जल संचयन, संरक्षण आदि से संबंधित मौजूदा सरकारी कार्यक्रमों, योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना प्रमुख उद्देश्य है गंगा को पूर्ण रूप से स्वच्छ करने से ही मानव जीवन विकसित हो सकता है इसके बगैर मानव जीवन को बेहतर करना संभव नहीं है इस विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए राघवेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण वृक्षों की कटाई पर रोक जल संरक्षण जलीय जीव जंतुओं का संरक्षण गीला कचरा सूखा कचरा का उचित निपटारा जेंडर पर प्रकाश डाला गया।
 महिलाओं तथा किशोरियों  की भागीदारी स्वच्छता अभियान जल संरक्षण गंगा का साफ-सफाई मैं  कैसे सुनिश्चित किया जाए इस विषय पर जानकारी दिया गया उसके बाद जलवायु परिवर्तन पर चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन गंगा दूत के बीच कराया गया तथा संगठित रहने के लिए एक्टिविटी कराया गया उसके बाद सभी गंगा दूतों को दो दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपलक्ष में प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रामविलास एनवाईवी राकेश कुमार गुप्ता गंगा दूत शीतला प्रसाद श्रीवास्तव निक्की अर्चिता माया साहनी आदिल साहनी आशीष कुमार रोहित कुमार प्रदीप पाल मुकेश साहनी श्रेया गुप्ता ज्योति कुमारी शरद कुमार श्रीवास्तव इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!