मिर्जापुर।
विधायक निधि अन्तर्गत स्वीकृत ग्राम सेमरा में राममूरत पाल के घर से शिवधनी व कल्लू बियार के घर होते हुए शिवव्रत प्रजापति के घर तक नाली व इण्टलाकिंग कार्य:- उक्त कार्य वर्ष 2022-23 में स्वीकृत हुआ है, जिसकी प्राक्कलित लागत रू0-8.83 है, जिसके सापेक्ष प्रथम किश्त रू0-4.716 लाख प्राप्त हुआ है। जिसके सापेक्ष इण्टलाकिंग कार्य एवं नाली का निर्माण करा लिया गया, मौके पर नाली के चिन्हित चैम्बरों में एक चैम्बर को खोलवाकर देखकर पाया गया कि पानी की निकासी हो रही है। नाली की लम्बाई 196, गहराई 35 सेटीमीटर, एवं 30 सेटीमीटर चैड़ाइ है। द्वितीय किश्त की मांग हेतु पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण):- वर्ष 2022-23 में सर्वाधिक संख्या में स्वीकृत आवासों में ग्राम पंचायत-जमालपुर एवं सेमरा बरहों में आवंटित आवासों में 1. श्रीमती इन्द्रवती देवी पत्नी रामजी के आवास का निरीक्षण करने पाया गया कि लाभार्थी के खाते में दो सप्ताह पूर्ण पैसा प्राप्त होने के बावजूद अभी तक मात्र लिन्टर तैयार करने के कार्य को प्रारम्भ किया गया, जिस पर ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि लाभार्थी को नोटिस जारी करें एवं आवास को समयान्तर्गत पूर्ण करायें। 2. पिंका पत्नी राजन को आवंटित आवास के निरीक्षण में पाया गया कि लाभार्थी द्वारा आवास को लिन्टर लेवर के ऊपर तक बना लिया गया है।
जिस सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि आवास के द्वितीय किश्त का जियो टैंग आज ही करना सुनिश्चित करें। 3. श्रीमती सीता देवी पत्नी वकील को आवंटित आवास के निरीक्षण में पाया गया कि द्वितीय किश्त की धनराशि प्राप्त होने के बावजूद लाभार्थी द्वारा मात्र अभी तक 04 फिट तक ही दिवाल तैयार किया गया है, जिसके सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि अबिलम्भ आवास को पूर्ण करायें। 4-5. सरिता देवी पत्नी राज किशोर एवं रोशनी पत्नी राजकुमार को आवंटित आवास के निरीक्षण करने पर पाया गया कि दोनों आवासो को एक में ही 04 फिट तक बनाया जा रहा हैै एवं मानक विपरीत बनाया जा रहा है जिसके सम्बन्ध मे मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक को निर्देशित किया गया कि लाभार्थी को नोटिस जारी करें एवं आवास का निर्माण मानक के अनुसार कराना सुनिश्चित करें।
6. राधिका पत्नी अमरनाथ को आवंटित आवास के निरीक्षण में पाया गया आवास को 04 फिट तक बना लिया गया है, जिसके सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि आवास को अबिलम्ब पूर्ण कराये 7. रामदुलार पुत्र सोगई को आवंटित आवास को लिन्टर लेवर के ऊपर तक बना लिया गया है, जिस सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि आवास के द्वितीय किश्त का जियो टैंग आज ही करना सुनिश्चित करें। 8. ऊषा पत्नी नथुनी को आवंटित आवास के निरीक्षण करने पर पाया गया कि आवास को 04 फिट तक बनाया गया है किन्तु मानक विपरीत बनाया जा रहा है जिसके सम्बन्ध मे मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक को निर्देशित किया गया कि लाभार्थी को नोटिस जारी करें एवं आवास का निर्माण मानक के अनुसार कराना सुनिश्चित करें। 9. राजेश पुत्र पियुरी को आवंटित आवास के निरीक्षण करने पर पाया गया कि आवास 03 फिट तक बना लिया गया है मौके पर कार्य बन्द पाया गया, जिसके सम्बन्ध में ग्राम ंपंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कार्य बन्द ना हो जल्द से जल्द आवास को पूर्ण करायें।
आवासों के निरीक्षण के दौरान ग्राम सेमरा बरहों में सोनकर बस्ती में एक बड़ गढढे् में गन्दा पानी एकत्र दिखाई पड़ा जिसमें बहुत अधिक संख्या में अपशिष्ट पदार्थ एवं मच्छड़ आदि पाये गये, जिस पर ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि दो दिवस के अन्दर उक्त स्थल पर एकत्र पानी का निकासी हेतु कार्ययोजना बनाने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें।
आयुष्मान कार्ड:- ग्राम पंचायत बहुआर में सड़क के किनारे उचित दर विक्रेता के दुकान के सामने बन रहे आयुष्मान कार्ड का केन्द्र का निरीक्षण करने पर पाया गया कि केन्द्र पर थम्ब इम्पेशन मशीन सी.एस.ओ. एवं पंचायत सहायक को उपलब्ध है, जिसके द्वारा आज कि तिथि मात्र 13 कार्ड ही बनाये गये है। पंचायत सहायक एवं सी.एच.ओ. को त्वरित गति से कार्ड को बनाने की जानकारी नहीं है। आयुष्मान कार्ड के पात्र लाभार्थियों का डाटाबेस बनाकर मोबिलैस करने हेतु निर्देश दिये गये।
तद्ुपरान्त रू0 50 लाख से अधिक लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
कैलहट अदलहाट मार्ग से पचेंगड़ा मार्ग में कलकलिया नदी पर कल्वर्ट एवं पहुंच मार्गः- अधिशासी अभियन्ता, लो0नि0वि0-नि0खण्ड-2 द्वारा अवगत कराया गा कि रू0 2.41 करोड़ की लागत से निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें 05 पिलर पर कल्वर्ट रपटे का निर्माण कराया जाना जिसके सापेक्ष 04 पिलर का काम पूर्ण हा ेगया है, एक पिलर पर निर्माण कराया जा रहा है। एप्रोच रोड़ का निर्माण शेष है। धनराशि उपलब्ध होने के उपराप्त भी निर्माण कार्य की प्रगति अत्यन्त धीमी होने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियन्ता एवं ठेकेदार को निर्देशित किया गया कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए 31 मार्च, 2023 तक निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा विधिक कार्यवाही की जायेगी।
बंगला बाजार से ओड़ी देवरिल्ल मार्ग के किमी0 14 में मुर्दहवा नाले पर आर0सी0सी0 कल्वर्ट रपटा एवं पहुंच मार्ग:- इस कार्य की लागत रू0 0.75 लाख है, जिसके सापेक्ष शत-प्रतिशत धनराशि प्राप्त होने के उपरान्त भी निरीक्षण मे पाया गया कि लगभग 80 प्रतिशत भौतिक कार्य कराया गया है जबकि इस कार्य को जनवरी, 2022 में ही पूर्ण कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित है परन्तु निर्धारित तिथि से एक वर्ष बाद भी उक्त कार्य पूर्ण नहीं कराया गया। मौके पर 04 पिलर का कार्य हुआ है, 01 पिलर पर कार्य चल रहा है, अप्रोच रोड अनारम्भ है, जिस पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए 31 मार्च, 2023 तक निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा विधिक कार्यवाही की जायेगी।
करजी ग्राम में गड़ई नदी पर लघु सेतु निर्माण:- अधिशासी अभियन्ता, लो0नि0वि0, नि0खण्ड-2 द्वारा अवगत कराया गया कि रू0 3.46 करोड़ की लागत से लघु सेतु का निर्माण कराया जा रहा, जिस पर अद्यतन रू0 3.27 करोडत्र की धनराशि प्राप्त हुयी है। निरीक्षण में पाया गया कि अभी तक मात्र 06 पिलर का निर्माण कराया गया है परन्तु उसपर स्लैब कार्य नहीं कराया गया है। सेतु के दोनों ओर अप्रोच रोड का कार्य भी अवशेष है। कार्य की धमी प्रगति के सम्बन्ध में पृच्छा करने पर बताया गया कि वर्ष 2020 में उक्त कार्य स्वीकृत हुआ है परन्तु धनराशि के विलम्ब से प्रात होने तथा वर्तमान में धनाभाव के कारण कार्य की प्रगति बाधित है। अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए 31 मार्च, 2023 तक निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा विधिक कार्यवाही की जायेगी।
विकास खण्ड जमालपुर (पूर्व प्रस्तावित कोन) में कस्तूरबा गाॅधी बालिका विधालय परिसर में एकेडमिक ब्लाक एवं हास्टल निर्माणः- मौके पर उपस्थित अवर अभियन्ता, आवास विकास परिषद द्वारा अवगत कराया गया कि रू0 3.61 करोड़ के सापेक्ष रू0 2.21 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुयी है। मौके पर पाया गया एकेडमिक ब्लाक एवं हास्टल के बिल्डिंग निर्माण कराया गया है परन्तु अन्य कार्य अवशेष है। निरीक्षण में यह भी प्रकाश में आया कि निर्माण कार्य को प्लान के अनुसार नहीं कराये जाने के कारण बहुत से कार्य पुनः कराया पड़ रहा है, जिससे कार्य की प्रगति धीमी है। मौके पर उपस्थिति खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि माह में कम से कम एक बार विकास खण्ड के अवर अभियन्ता के साथ स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। अधिशासी अभियन्ता, आवास विकास परिषद, प्रयागराज को निर्देशित किया जाता है कि प्लान के अनुसार श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए 31 मार्च, 2023 तक गुणवत्तापरक कार्य पूर्ण कराते हुए परियोजना को हस्तगत करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय अधिशासी अभियन्ता, लो0नि0वि0, नि0खण्ड-2, सहायक अभियन्ता-लो0नि0वि0, अवर अभियन्ता-आवास विकास परिषद, खण्ड विकास अधिकारी-जमालपुर एवं अन्य उपस्थित रहें।