मिर्जापुर

डा. राजीव नारायण मिश्र बने मिर्जापुर के कार्यवाहक पुलिस कप्तान; राष्ट्रपति के वीरता पुरस्कार से किये जा चुके हैं सम्मानित

मिर्जापुर।

यूपी की योगी सरकार ने आईपीएस राजीव नारायण मिश्र को मिर्जापुर का कार्यवाहक कप्तान नियुक्त किया है। 34 में पीएसी वाहिनी वाराणसी में सेनानायक के पद पर तैनात 2010 बैच के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी डॉ. राजीव नारायण मिश्र को मिर्जापुर का कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है। बता दे कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र व्यक्तिगत कारण से अवकाश पर होने के कारण यह व्यवस्था शासन ने की है।

    अभी हाल ही में राजीव नारायण मिश्र माघ मेला एसपी के पद पर भी तैनात थे। मिश्र ने माघ मेले को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई और योगी सरकार ने उनके काम को सराहा भी । इससे पहले भी 2020 21 वा 2021-22 के कोरोना पीरियड में राजीव नारायण मिश्र को माघ मेले को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई थी।

उल्लेखनीयहै कि डा. राजीव नारायण मिश्र को अयोध्या में 2005 में हुए आतंकवादी हमले में आतंकवादियो को ढ़ेर करने में सराहनीय योगदान देने के लिए राष्ट्रपति के वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा उन्हें सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक व अन्य बहुत से पुरस्कार मिल चुके हैं। वर्तमान में डॉ. राजीव नारायण मिश्र सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में नियुक्त हैं तथा पूर्व में एसएसपी, एसटीएफ, लखनऊ व कुशीनगर के पुलिस कप्तान भी रहे हैं।

नवागंतुक कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने मां विन्ध्यवासिनी के दर्शनोपरान्त ग्रहण किया कार्यभार 

मिर्जापुर। 
आज दिनांकः 24.02.2023 को नवागंतुक कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “डॉ राजीव नारायण मिश्र आईपीएस” द्वारा जनपद में आगमन पर सर्वप्रथम मां विंध्यवासिनी का दर्शन किया गया, तदोपरान्त कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के रूप में जनपद का कार्यभार ग्रहण किया गया।  ज्ञातव्य हो कि “ डॉ राजीव नारायण मिश्र” द्वारा अतिरिक्त दायित्व के रूप में एसएसपी माघ मेला प्रयागराज के रूप में लगातार 03 बार, वर्ष 2021, 22 एवं 23 में सेवा देते हुए माघ मेले को सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराया गया । इसके अतिरिक्त डॉक्टर मिश्र एसपी कुशीनगर, एसएसपी एस.टी.एफ. एवं ए.टी.एस. सहित अऩ्य महत्वपूर्ण संस्थानों में भी सेवा दे चुके हैं तथा विभिन्न पुरस्कारों के साथ महामहिम राष्ट्रपति भारत द्वारा प्रदत्त पदकों से भी पुरस्कृत हो चुके हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!