खेल खिलाड़ी

जीबीएएमएस ने क्रिकेट मैच “स्प्रिट डी कोर्प्स- 2023” का किया रमणीय आयोजन; टीम वारियर ने टीम हंटर को 18 रनो से दी शिकस्त 

मिर्जापुर।  

Covid -19 के प्रकोप से सभी शिक्षण संस्थानों में आउटडोर खेल गतिविधियों के रुक जाने से अवसादग्रस्त प्रभाव पड़ा। नई ऊर्जा को अर्जित कर एक बार फिर शुक्रवार को नगर के घनश्याम बिनानी एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (GBAMS) मिर्जापुर द्वारा अपनी परंपरागत थीम “एस्प्रिट डी कोर्प्स 2023” के तहत एक क्रिकेट मैच का सफल आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता का उदघाटन अमर उजाला के चीफ ब्यूरो जयेंद्र कुमार तथा GBAMS संस्थान की निदेशिका प्रो. डॉ. ज़ीशान अमीर द्वारा किया गया। टॉस जीत कर टीम वॉरियर ने पहले बल्ले बाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 93 रन बनाए।जवाब में टीम हँटर निर्धारित 10 ओवरों में मात्र 75 रन ही बना पाई। इस तरह  टीम वॉरियर 18 रनों से विजेता रही।

मैच के समापन समारोह में पुरस्कार वितरण नेशनल कांवेंट स्कूल के निदेशक प्रदीप गुप्ता के द्वारा किया गया। मैन ऑफ द मैच बीबीए 3rd सेमेस्टर के छात्र ईशु सिंह -टीम वॉरियर को प्राप्त हुआ। बेस्ट बैट्समैन बीबीए 1st सेमेस्टर के छात्र आनंद तिवारी -टीम हँटर को प्राप्त हुआ। बेस्ट बॉलर एमबीए 1st सेमेस्टर के छात्र श्रेय शुक्ला- टीम वॉरियर को प्राप्त हुआ। क्रिकेट की अंपायरिंग प्रवक्ता गण नागेन्द्र शंकर एवम अभिषेक पाण्डेय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की एंकरिंग और कोमेंट्री बीबीए के छात्रों द्वारा की गई।

कार्यक्रम का संयोजन प्रवक्ता बी एन सिंह, प्रिंस कुमार और तकनीकी सहयोग विक्रम सिंह के द्वारा किया गया। होस्पीटेलिटी सहयोग मे श्रीमती सारिका श्रीवास्तव का योगदान रहा। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में संस्थान के समस्त छात्र छात्राओं, कर्मचारियों और शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!