0 अधयक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग ने मण्डलायुक्त, तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों के साा बैठक कर ओबीसी आरक्षण के बारे में ली जानकारी
0 ओबीसी के लिए हम समर्पित, नही होगी कोई ज्यादती : अध्यक्ष
0 जिलाधिकारी वर्कशाप करते हुये आरक्षण व रोटेशन के बारे में दें जानकारी
मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष/न्यायमूर्ति राम औतार सिंह आज अपने सदस्यों महेन्द्र कुमार, बृजेश कुमार, संतोष कुमार विश्वकर्मा के साथ मीरजापुर पहुंचे। आयुक्त सभागार में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्यों ने मंडल के अधिकारियो के साथ बैठक की। बैठक में मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0, जिलाधिकारी मीरजापुर दिव्या मित्तल, सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह, भदोही गौरांग राठी, अपर आयुक्त प्रशासन रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 मीरजापुर शिव प्रताप शुक्ल, सोनभद्र व भदोही सहित तीनो जनपदों के अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत व तीनो जनपदों के जन प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
आयोग के अध्यक्ष राम औतार सिंह ने मंडल के सभी जिलों के जिला प्रशासन से रिपोर्ट लिया। इसमें ओ0बी0सी0 आरक्षण को लेकर मंडल के तीनों जपनदों के जिला प्रशासन से ओबीसी जनसंख्या का ब्यौरा लिया। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राम औतार सिंह ने कहा कि प्रशासन से रिपोर्ट ली जा रही है। इसके बाद मौके पर जाकर रिपोर्ट की जांच करेंगे। ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कहीं कोई रिपोर्ट गलत तो नहीं दी गई है। इसके बाद टाउन एरिया, नगर पालिका व मोहल्लों में घूम कर भौतिकी कर जानकारी देंगे। साथ ही ओबीसी की जनसंख्या का आकलन करेंगे। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि वहां पर आरक्षण की पोजीशन क्या है, इसकी भी जांच करेंगे। अध्यक्ष राम औतार सिंह ने कहा कि ओबीसी आरक्षण के लिए सरकार का बहुत बड़ा कदम है। ओबीसी के लिए हम समर्पित हैं, हमारी कोशिश है कि ओबीसी वर्ग के साथ किसी भी प्रकार की ज्यादती न हो।
अध्यक्ष ने तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों से आरक्षण के बारे मे किस प्रकार बदलाव किया जाता है जानकारी ली गयी। उन्होने कहा कि सभी जिलाधिकारी यह भी सुनिश्चित कराये कि एक वर्कशाप करके लोगो को आरक्षण व रोटेशन के बारे में जानकारी दें ताकि किसी व्यक्ति में भ्रम स्थिति न रहें। उन्होने उपस्थित प्रभुत्वजन/जन प्रतिनिधि से कहा कि बदलाव के बारे में यदि कोई समस्या हो तो लिखित रूप से उपलब्ध करा दें। उन्होने तीनों जनपदों के निकायवार ओ0बी0सी0 आरक्षण की जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी मीरजापुर ने निकायवार जानकारी देते हुये बताया कि नगर पालिका परिषद मीरजापुर में 42.39, चुनार में 56.68, अहरौरा 52.86 एवं नगर पंचायत कछंवा में 58.76 प्रतिशत हैं।
जिलाधिकारी सोनभद्र ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद सोनभद्र में एक नगर पालिका व 09 नगर पंचायत हैं। उन्होने बताया कि नगर पालिका परिषद सोनभद्र में ओ0बी0सी0 जन संख्या प्रतिशत 39.72, नगर पंचायत घोरावल 57.98, चुर्क घुर्मा में 67.49, चोपन 38.64, ओबरा में 35.30, डाला बाजार में 39.89, रेनूकूट में 40.60, पिपरी में 35.50, दुद्धी में 48.63, अनपरा में 23.08 प्रतिशत हैं। उन्होने अध्यक्ष को अवगत कराया कि जनपद सोनभद्र में नगर पंचायत अनपरा व डाला बाजार नवसृजित है। जिलाधिकारी भदोही ने अध्यक्ष को निकायवार जानकारी देते हुये बताया कि नगर पालिका परिषद भदोही में ओ0बी0सी0 प्रतिशत 57.55, गोपीगंज में 45.82, नगर पंचायत ज्ञानपुर में 57.56, सुरियांवा में 62.79, नई बाजार में 68.50, घोसिया में 74.07, खमारिया में 67.65 प्रतिशत हैं।
उन्होने यह भी बताया कि सभी निकाय पुराने है और दो निकायों का सीमा विस्तार हुआ हैं। उन्होने बताया कि जो भी आपत्तियां आयी थी उनका निस्तारण करा लिया गया हैं। उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राम औतार सिंह ने आयुक्त सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश के जिलों में जाकर नगर पालिकाओं का अध्ययन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि शिकायतों का संज्ञान लेते हुये प्रयास किया जा रहा है उनको संतुष्ट किया जाय। उन्होने बताया कि सभी जिलाधिकारियों से आग्रह किया है कि एक वर्कशाप करें जिस-जिस की समस्या है उसका समाधान करें। पब्लिक को बुलायें जो भी समस्याए है उनको सुनें। बदलाव के कारण दिक्कते हुयी जो सामान्य हैं। उन्होने बताया कि अब तक करीब 50 जिलों में जा चुके हैं, रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत की जायेगी। उन्होने कहा कि अगर किसी के पास कोई शिकायत है तो निसंकोच उन्हें शपथपत्र पर दे सकते हैं।
मिर्जापुर के निकायो मे वास्तविक ओबीसी जनगणना कराने सौंपा ज्ञापन
मिर्जापुर।
विंध्याचल आयुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक के उपरान्त भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष राम कुमार विश्वकर्मा ने उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राम औतार सिंह से मिले। उन्हे ज्ञापन सौंपकर मिर्जापुर नगर पालिका के साथ ही मिर्जापुर के अन्य पालिका और नगर पंचायत में वास्तविक ओबीसी जनगणना कराने की मांग की। ज्ञापन देते समय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री सियाराम बिंद, नगर महामंत्री भाजपा नितिन विश्वकर्मा, सभासद शिव कुमार पटेल, वंसधारी पाल, सुरेंद्र मौर्य आदि थे।