पडताल

सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय तिलाॅव प्रथम के प्रधानाध्यापक और प्रभारी का एक दिन का वेतन अवरूद्ध करने का दिया निर्देश

मीरजापुर।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा विकास खण्ड-हलिया में भ्रमण कर विभिन्न स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय तिलाॅव-प्रथम का निरीक्षण करने पर पाया गया कि प्रधानाध्यापक श्री ओम प्रकाश यादव अवकाश पर हैं। मौके पर सहायक अध्यापक श्री देवराज, श्रीमती अमरावती तथा शिक्षा मित्र श्री संजय सिंह उपस्थित थे। पृच्छा करने पर प्रभारी प्रधनाध्यापक श्री देवराज द्वारा बताया गया कि कुल 130 बच्चे पंजीकृत हैं। मौके पर एक कमरे में कक्षा-1 व 2 के कुल 21 बच्चे तथा दूसरे कमरे में कक्षा-3, 4 व 5 के कुल 16 बच्चे उपस्थित पाये गये। कक्षा-3, 4 व 5 की उपस्थित पंजिका में कुल 21 बच्चों की उपस्थित दर्ज की गयी थी। उपस्थित बच्चों से मिलान करने पर पाया गया कि कक्षा-5 में मनीषा, प्रिया, रीनू, काजल, प्रज्ञा, शिवांश, सदानन्द, विकास, अंकित मौर्या, पवन, सम्यक जासवाल के नाम के आगे उपस्थित दर्ज थी परनतु मौके नहीं थे। इसी प्रकार संजय व अमित के नाम के आगे अनुपस्थित दर्ज है परन्तु वह दोनों कक्षा में उपस्थित थे। कक्षा-4 में प्रिया के नाम के आगे उपस्थित दर्ज थी परन्तु मौके नहीं थी। कक्षा-3 में प्रियान्शू, अनुष्का पाण्डेय, अभिनव, कृष्ण कुमार के नाम के आगे उपस्थित दर्ज थी परन्तु मौके नहीं थे। पृच्छा करने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा स्पष्ट उत्तर नहीं दिया।

इससे स्पष्ट है कि उपस्थिति पंजिका में बच्चों की उपस्थिति मनमाने ढ़ंग से भरी गई है, जो अनुचित है। मध्यान्ह भोजन में सब्जी-चावल बना था। मीनू के अनुसार सब्जी में सोयाबीन होना चाहिए परन्तु सब्जी आलू, बैगन और टमाटर की बनी थी। पृच्छा करने पर रसोईया विमला, सोना देवी और कस्तूरी ने बताया कि आज आर्डर देंगे, सोमवार को सोयाबीन आ जायेगा, निर्देशित किया गया कि मीनू के अनुसार ही मध्यान्ह भोजन में सामग्री प्रयोग की जाये। रसोईया विमला, सोना देवी और कस्तूरी द्वारा कहा गया कि पिछले 6 माह से मानदेय नहीं मिला है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बच्चों की फर्जी उपस्थिति दर्ज करने, मीनू के अनुसार भोजन न देने, 37 बच्चे जो खाना खाये थे के सापेक्ष 30 ही बच्चों के हैण्डवाश करने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक का एक दिन का वेतन रोकते हुए कारण स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया। 130 पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष औसत 30 बच्चों की दैनिक उपस्थिति होने एवं निपुर्ण भारत के तहत बच्चों द्वारा चिन्ताजनक प्रगति दर्शाने पर प्रधानाध्यापक का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। रसोइया के मानदेय भुगतान में आ रही समस्या को दूर करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दूरभाष पर निर्देश दिया गया।

 

प्राथमिक विद्यालय दिघुली का निरीक्षण करने पर पाया गया कि केवल एक अध्यापक श्री हीरालाल प्रजापति उपस्थित हैं। पृच्छा करने पर बताया गया कि इस विद्यालय में कुल 02 अध्यापक तैनात हैं, जिसमें से 01 अध्यापक बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में गये है। विद्यालय में कुल 165 बच्चे पंजीकृत हैं, जिसके सापेक्ष निरीक्षण के समय 83 बच्चे उपस्थित पाये गए। मध्यान्ह भोजन बना है। कक्षा-5 की बच्ची मनीषा से हिन्दी की पुस्तक पढ़ने को कहने पर उसके द्वारा पढ़कर सुनाया गया। इसी प्रकार कक्षा-4 के बच्ची अंजली ने हिन्दी पढ़कर सुनाया परन्तु मनीष पढ़ नहीं सका। मनीष से अपना नाम ब्लैक बोर्ड पर लिखने को कहने पर उसके द्वारा गलत लिखकर दिखाया गया। निर्देशित किया गया कि कमजोर बच्चों को चिन्हित करके रेमेडियल क्लसाय देने हेतु निर्देशित किया गया। उपस्थित अध्यापक श्री हीरालाल द्वारा बताया गया कि हैण्डपम्प में समरसेबुल खराब था, जिसे आज ही बनवाया गया है।

स्कुल की चहारदीवारी एवं फर्श टूटा पाया गया। ग्राम प्रधान एवं सचिव को निदेशित किया जाता है कि इसे तत्काल ठीक कराना सुनिश्चित करें। तदुपरान्त मुख्य विकास अधिकरी द्वारा ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (चतुर्थ शनिवार) को हो रहे बच्चों के टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं स्वास्थ्य परीक्षण के सतत निरीक्षण के क्रम में 02 केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण किया गया टीकाकरण केन्द्र-तिलाॅव नं0-1- आंगनबाड़ी केन्द्र, जो प्राथमिक विद्यालय तिलांॅव-प्रथम के कैम्पस में है, पर हो रहे टीकाकरण कें निरीक्षण के समय ए0एन0एम0-बीना देवी व आंचल सिंह, आशा-राजश्वरी व पुष्पा, आॅगनबाड़ी कार्यकत्री-मालती उपस्थित रही। उपस्थित ए0एन0एम0 द्वारा बताया गया कि रोस्टर/ड्यू लिस्ट पंजिका के अनुसार आज कुल-26 बच्चों टीकाकरण एवं 06 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण/ टीकाकरण किया जाना है।

पृच्छा करने पर बताया गया कि प्रातः से आाशा द्वारा गांव में जाकर महिलाओं को बुलाया जा रहा है किन्तु अभी तक एक भी बच्चे का टीकाकरण नहीं हुआ है। वी0एच0एन0डी0 सेन्टर पर होने वाले आवश्यक उपकरण, सामग्रीध्दवाईयों की उपलब्धता की जाॅच में पाया गया कि हीमोग्लोबीन मीटर. एवं निश्चय किट उपलब्ध नहीं है। ए0एन0एम0 द्वारा बताया गया कि दिनांक 23.02.2023 को आहूत बैठक में बताया गया किन्तु वहाॅ कहा गया कि आने पर उपलब्ध कराया जायेगा। आर0सी0एच0 पंजिका मौके पर नहीं पायी गयी। निरीक्षण के दौरान श्रीमती पुष्पा देवी अपने 02 माह के बच्चे का टीकाकरण कराने हेतु उपस्थित हुयीं, पृच्छा करने पर बताया गया कि इसकी जन्म तिथ 17.12.2022 है। मौके पर टीका लगाया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री मालती से पृच्छा करने पर बताया गया कि कुल 50 बच्चे पंजीकृत हैं। मौके पर केवल 10 बच्चे पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कठोर चेतावनी दी गयी कि भविष्य में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। पुष्टाहार के सम्बन्ध में पृच्छा करने पर बताया गया कि मात्र 15 बच्चों का पुष्टाहार आता है, जिस वजह से भी बच्चे कम आते हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी-हलिया द्वारा बताया गया कि पोषक ट्रैकर पर बच्चों का पंजीकरण बढ़ा दिया गया है, अब पुष्टाहार अधिक बच्चों को प्राप्त होगा। टीकाकरण केन्द्र-दिघुली पंचायत पर हो रहे टीकाकरण कें निरीक्षण के समय ए0एन0एम0-सिप्पल व बीना, आशा-सीता देवी, आॅगनबाड़ी कार्यकत्री-शीला देवी उपस्थित रही। उनके द्वारा बताया गया कि रोस्टरध्ड्यू लिस्ट पंजिका के अनुसार आज कुल-24 बच्चों टीकाकरण एवं 04 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण टीकाकरण किया जाना है। अभी तक 02 बच्चों एवं 02 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया है। वी0एच0एन0डी0 सेन्टर पर होने वाले आवश्यक उपकरण, सामग्री/दवाईयों की उपलब्धता की जाॅच में पाया गया कि परीक्षण हेतु स्टेथोस्कोप, ओ0सी0वी0 वैक्सीन, कन्टेनर उपलब्ध नहीं है। पृच्छा करने पर ए0एन0एम0 द्वारा बताया गया कि जल्दी-जल्दी में स्टेथोस्कोप लाना भूल गये है।

मौके पर आर0सी0एच0 पंजिका भी नहीं थी, जिसपर प्रभारी चिकित्साधिकारी-हलिया को निर्देशित किया गया कि ए0एन0एम0 को ’’कारण बताओ नोटिस’’ जारी कर स्पष्टीकरण मांगे कि किन कारणों से निश्चिय किट स्टोर से प्राप्त नहीं किया और आर0सी0एच0 पंजिका लेकर नहीं आये। आंगनबाड़ी कार्यकत्री शीला देवी से पृच्छा करने पर बताया गया कि कुल 60 बच्चे पंजीकृत हैं। मौके पर केवल 08 बच्चे पाये गये परन्तु उनमें से 03 बड़े बच्चे थे, जो स्लेट पर लिख रहे थे। पृच्छा करने पर बच्चों द्वारा बताया गया कि हम लांग प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते हैं, आज यहाॅ बुलाया गया है। यह स्थिति अत्यन्त खेदजनक एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री की लापरवाही है, जिस पर कठोर चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें और उन्हें लाभान्वित करें। बाल विकास परियोजना अधिकारी-हलिया को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी में उपस्थिति बढ़ाने पर ध्यान दें और निरन्तर समीक्षा करते रहें। पंचायत भवन पर उपस्थित पंचायत सहायक श्री विवेक पटेल से आयुष्मान कार्ड की पृच्छा करने पर बताया गया कि यहाॅ नेटवर्क नहीं आता, जिस वजह से अलग अलग स्थानों पर जाकर बनाना पड़ता है। ग्राम पंचायत में कराये गए कार्यो। का भुगतान गेटवे पर कैसे होता है, जब नेटवर्क नहीं है, के सम्बन्ध पंचायत सहायक द्वारा बताया गया कि सचिव डाॅगल लाते हैं, जिससे भुगतान की कार्यवाही की जाती है। प्रभारी चिकित्साधिकारी हलिया द्वारा बताया गया कि विकास खण्ड हलिया की बहुत से ग्राम पंचायतों में इस प्रकार की समस्या है, फिर भी किसी प्रकार से आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु प्रयास किया जा रहा है। निरीक्षण के समय प्रभारी चिकित्साधिकारी-हलिया डा0 कामेश्वर तिवारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी-हलिया विकास कुमार शुक्ला तथा यूनिसेफ के ब्लोक कोआर्डीनेटर श्री अंकित शक्ला उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!