खेल खिलाड़ी

जीबीएएमएस में जी-20 के तहत पेंटिंग व स्केचिंग का हुआ आयोजन

मिर्जापुर।  

शनिवार को घनश्याम बिनानी अकेडमी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज मिर्जापुर द्वारा जी-20 के अन्तर्गत पेंटिंग और स्केचिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का थीम “भारत विश्वगुरू” रखा गया, जिसमे 7 टीम के सदस्यो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की डायरेक्टर प्रो. डॉ. जीशान अमीर के संबोधन से शुरू किया गया।

डडायरेक्टर प्रो. डॉ. जीशान अमीर ने जी 20 के बारे में छात्र छात्राओं को संदेश दिया कि देश के लिए यह आयोजन कितना महत्वपूर्ण है। प्रतियोगिता की जज के रूप में डायरेक्टर प्रो डॉ जीशान अमीर और प्रवक्ता मीनाक्षी अग्रवाल उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्रीति पाल और तारा शर्मा को, द्वितीय पुरस्कार त्विशा सिंह बीबीए प्रथम वर्ष को प्राप्त हुआ।

प्रतियोगिता में एक प्रश्नोत्तर क्विज का भी आयोजन हुआ, जिसमें त्विशा सिंह को कैश प्राइज के रूप में 500 रूपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी प्रतियोगियों को पिछले दिनों के प्रतियोगिताओं का प्रमाण पत्र और ट्रॉफी का भी वितरण संस्थान की डायरेक्टर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की एंकरिंग और धन्यवाद ज्ञापन बीबीए छात्र उत्कर्ष मालवीय और वेदान्त के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रवक्ता शिवांगी शिवम और प्रिया गुप्ता के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के समस्त छात्र छात्राएं और कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!