जन सरोकार

अहरौरा नगर पालिका क्षेत्र मे कूड़ा कलेक्शन के लिए डोर टू डोर अभियान शुरू

अहरौरा, मिर्जापुर। 

नगर पालिका परिषद की तरफ से कूड़ा कलेक्शन के लिए डोर टू डोर अभियान शुरू किया गया है।अभियान को सफल बनाने के लिए शनिवार को नपा कार्यालय में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक बुलाई गई। उपस्थित प्रोत्साहन समिति के सदस्यों को प्रथम चरण प्रार्थना की उपलब्धियों के विषय में द्वितीय चरण के अंतर्गत सोर्स सेग्रीगेशन के प्रति जन जागरूकता हेतू प्रचार करने के लिए अवगत कराया गया। जिससे लोगो द्वारा घरों में कूड़ा लोग नही फेंका जा सकें।

 

इओ रामदुलार यादव ने बताया कि नगरपालिका कर्मियों ने घर-घर जाकर आम जनमानस को तक डोर टू डोर अभियान में सहभागिता के लिए प्रार्थना करेंगे। साथ ही झांकी की शक्ल में पालिका की गाड़ियों से रैली निकाल कर सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग एकत्र करने के लिए आम लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा।

एसबीएम के ब्रांड एंबेसडर कुमार आनंद ने बताया कि पालिका के सफाई मित्रों द्वारा जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ ही गंदगी से होने वाले नुकसान की भी जानकारी दिया जा रहा हैं। आमजन को चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया आदि जनित रोगों से बचाव के लिए भी जागरूक किया जाएगा। सफाई प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में डोर टू डोर अभियान प्रारंभ किया गया है। यह अभियान तीन चरणों में (प्रार्थना-सहमत-चालान) चलाया जाएगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!