लखनऊ
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि अगले साल जनवरी तक अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाएगा। आने वाले दिनों में एक नई अयोध्या स्थापित होगी। हमें रामायणकालीन भगवान राम के चरित्र और आदर्शों पर आधारित अयोध्या को विकसित करना है। मुख्य सचिव ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अयोध्या में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि अयोध्या के नवनिर्माण के लिए चल रही योजनाओं में विषय विशेषज्ञों का सुझाव लिया जाए। सभी कार्यों में गुणवत्ता, स्थिरता और उसके दूरगामी प्रभावों को भी शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि अयोध्या राम मंदिर आने वाले देश-विदेश से श्रद्घालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से प्रभावशाली एक्शन प्लान तैयार कर समुचित इंतजाम किये जाएं।
अयोध्या को फूड हब के रूप में विकसित किया जाए। अयोध्या में होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, टेंट सिटी बनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाए, कमेटी के माध्यम से होटल, रेस्टोरेंट और धर्मशाला बनवाएं जाएं।