सोनभद्र।
आज दिनांक 27-02-2023 को जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में जिल प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार के आदेश पर शाहगंज के रैपुरा गाव में 08 नवजात बालिकाओं का केक काटकर कन्या जन्म उत्सव मनाया गया कार्यक्रम में कन्या के प्रति सकारात्मक सोच रखने हेतु उपस्थित लोगो से बेटीयो कि शिक्षा व सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया साथ ही नवजात बालिकाओं को हिमालय बेबी किट व बधाई पत्र देकर बेटी के जन्म होने की बधाई दी गई एवं एक वृक्ष को बेटी के नाम पर लगाए जाने का अनुरोध किया गया तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी मौकेपर महिला शक्ति केन्द्र से महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती नीतु यति सिंह ,ज़िला समन्वयक सीमा द्विवेदी, जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे व गाँव की आगनवाडी के साथ गाँव के आम जनमानस की उपस्थित रहीं।