धर्म संस्कृति

देवरहा हंस बाबा आश्रम पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, 51 मन लडडूू चढाकर आज करगे अनुष्ठान, विंध्य धाम में भी दर्शन-पूजन करेंगे

मिर्जापुर। 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत सोमवार को शाम मिर्जापुर के महुवारी स्थित देवरहा हंस बाबा आश्रम में पहुंच गये है, जहा वे आग मंगलवार को हनुमान जी को 51 मन यानिकि 2160 किलो लड्डू चढ़ाएंगे। साथ ही राष्ट्र उत्थान और शत्रु राष्ट्रों के शमन के लिए पवनसुत की अनुष्ठान व साधना करेंगे। इसके साथ ही वे विंध्य धाम में भी पूजा-अर्चना करेंगे।

उल्लेखनीय है कि आरएसएस प्रमुख के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस महकमा सोमवार को पूरे दिन अलर्ट मोड में रहा।  देवराहा हंस बाबा आश्रम में परिसर में विराजमान हनुमान मंदिर, बाबा के मंच सहित आश्रम गृह के सजावट आदी की गयी है। भोग लगाने के लिए शुद्ध देसी घी के 51 मन लड्डू बनाकर तैयार किया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से आश्रम के आसपस पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। आगमन से पूर्व बम स्क्वायड टीम ने जगह-जगह पड़ताल की। अमरावती चौराहा से लेकर आश्रम तक सड़क की सफाई की गई। सुरक्षा व्यवस्था में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति, सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा, थाना प्रभारी अतुल राय नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह पुलिस एवं पीएसी बल के साथ लगे हुए है।

मोहन भागवत सोमवार को दोपहर बाद 2:45 बजे प्रयागराज से सड़क मार्ग से निकलकर शाम छह बजे विंध्याचल पहुंचे। रात्रि विश्राम देवरहा बाबा आश्रम में करेंगे और आज मंगलवार की सुबह दर्शन-पूजन एवं हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाकर अनुष्ठान पूरी करने के बाद सुबह 10:23 मिनट पर पुनः प्रयागराज रवाना होंगे। बता दे कि संकल्प सिद्धि के लिए आर एस एस प्रमुख बाबा के दरबार मे अक्सर आते रहते है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!