0 अगले वर्ष 6 से आठ तक के विज्ञान प्रतियोगिता में कोई भी बच्चा प्रथम स्थान आने पर, उनका फीस पूरा देंगे: निवर्तमान नपाध्यक्ष गुलाब मौर्य
अहरौरा, मिर्जापुर।
विज्ञान दिवस के अवसर पर जिला विज्ञान क्लब अहरौरा के तरफ से मंगलवार को अहरौरा नगर के पट्टीकला में स्थित आर्य शिशु मंदिर विद्यालय में बच्चों ने विज्ञान की प्रदर्शनी लगाकर अपने हुनर को दिखाया। शुभारंभ निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष अहरौरा गुलाब मौर्या ने किय्। नगर और ग्रामीण सहित कुल आठ विद्यालय, आर्य शिशु मंदिर, सरस्वती शिशु मन्दिर, सरस्वती ज्ञान मन्दिर, आर्यन चिल्ड्रेन स्कूल, सनड्रिम स्कूल, अनमोल एकेडमी, सत्यसाई स्कूल, काली दास शिक्षण संस्थान, के बच्चों ने आर्य शिशु मंदिर विद्यालय में छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर जल संरक्षण, निम्बू तोड़ने की मशीन, ईट उठाने वाला यंत्र, वर्षा यंत्र, मिसाइल लांचर, क्रेन मशीन, बर्फ कूलर, प्रोजेक्टर, नियुटन, फोल्डिंग चेयर, भूकम्प पता करने वाला यन्त्र, बन्दर भगाने वाला यंत्र, कूड़ा उठाने वाला मशीन, दूरबीन, लेंस जैसी कला प्रतियोगिता सहित करीब दर्जनों प्रदर्शनी लगाकर मुख्य अतिथियों को उनके बारे में बताया बच्चों ने प्रदर्शनी में लगाए अपने चित्रकला के माध्यम से सभी को प्रकृति व विज्ञान के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष अहरौरा गुलाब मौर्या ने कहा कि आज हर क्षेत्र में विद्यार्थी अपना नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जिस तरफ ज्यादा अग्रसर हो, अध्यापक और परिजनों को का साथ देना चाहिए, ताकि वे अपने जिले में देश का नाम रोशन कर सकें और उन्होंने विज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितिय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम स्थान आने वालों बच्चों को पुरस्कार देकर सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि अगले वर्ष से 6 से आठ तक के जो बच्चा प्रथम स्थान पायेगा। उसको मेरी तरफ से पूरा फीस मैं भर दूंगा। मुख्य अतिथि के इस शब्द से अभिभावक और उपस्थित रहे सभी लोगो ने बहुत धन्यवाद कहा।
वनस्थली महाविद्यालय के प्रबधंक संजय भाई पटेल ने कहा कि स्कूल में समय-समय पर बच्चों के विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम किये जाते जाएंगे तो बच्चों का मनोबल बढ़ेगा। संचालन अनमोल एकेडमी के प्रधानाचार्य परमजीत सिंह केशरी ने किया। इस मौके पर विज्ञान प्रतियोगिता के अध्यक्ष सत्यनारायण, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नरायन सैनी, आयोजन स्थल प्रभारी अखिलेश वर्मा, सन्दीप कसेरा, शिवपूजन मौर्य, प्रदीप कसेरा सहित आठो विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाओ का पूर्ण सहयोग रहा।