मिर्जापुर

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु एवं ग्लोबल इन्वेटर्स समिट की बैठक सम्पन्न

0 कार्य प्रारम्भ न करने पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग भदोही से स्पष्टीकरण के निर्देश

मीरजापुर।

मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु एवं ग्लोबल इन्वेटर्स समिट (जी0आई0एस0) की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में तीनों जनपदों के द्वारा इन्वेटर्स जूम एप के माध्यम से बैठक प्रतिभाग किया गया। बैठक में भदोही नगर के जल निकासी पर चर्चा के उपरान्त मण्डलायुक्त ने जिलास्तरी उद्योग बन्धु में रखने का निर्देश दिया साथ ही अधिशासी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 भदोही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 7 दिन के अन्दर स्पष्टीकरण मांगा।

इसी प्रकार गजिया ओवर ब्रिज का सर्विज रोड का कार्य पूर्ण न होने पर परियोजना प्रबन्धक सेतु निगम पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक सप्ताह के अन्दर कार्य पूर्ण करते हुए जिलाधिकारी भदोही को अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार चुनार से 3 कि0मी0 आगे लगभग 10 इकाईयों को जोड़ने वाले मार्ग के जर्जर स्थित के संदर्भ में मण्डलायुक्त नेे जिलाधिकरी व अधिशासी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 को निर्देशित किया कि तत्काल रोड को आवागमन योग्य बनाया जाय जिससे उद्यमी को सहूलियत मिल सके।

साथ ही विभागीय योजनाओं की समीक्षा के उपरान्त मण्डल (मीरजापुर, भदोही एवं सोनभद्र) के एल0डी0एम0 पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक सप्ताह के अन्दर योजनाओं को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष वितरण कराते हुए शति प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। निवेश मित्र पोर्टल पर प्रदर्शित आवेदन पत्रों पर चर्चा के दौरान विभाग स्तर पर समय सीमा के उपरान्त प्रदर्शित हो रहे आवेदना पत्रों के परिपेक्ष में संबंधित विभाग लोक निर्माण विभाग मीरजापुर, राजस्व विभाग मीरजापुर, फिल्म बन्धु सोनभद्र एवं राजस्व विभाग सोनभद्र को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।

उक्त के साथ साथ ग्लोबल इन्वेटर्स समिट (जी0आई0एस0) की वर्चुअल माध्यम से जुड़े निवेशको से मण्डलायुक्त द्वारा वार्ता की गयी एवं उन्हें आश्वस्त किया गया कि उद्योग स्थापना में किसी प्रकार की दिक्कत नही आने दी जायेगी तथा समस्त संबंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया गया कि एमयूज साइन किये हुए निवेशको का प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण समयान्तर्गत करना सुनिश्चित करे। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन रमेश चन्द्र, संयुक्त आयुक्त उद्योग विन्ध्याचल मण्डल, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग व अमरेश पाण्डेय अन्य सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!