मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न
मीरजापुर।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा हेतु जिला अनुश्रवण समिति की बैठक विकास भवन सभागार, में आहूत की गयी। बैठक में आपरेशन कायाकल्प, जिला टास्क/ब्लाक टास्क फोर्स निरीक्षण, सपोर्टिव सुपरविजन, क्लासरूम ट्रान्जैक्शन, विद्यालयों को निपुण बनाये जाने, कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालयों के संतृप्तीकरण तथा व्यय, डी0बी0टी0 के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों के खातों में जूता-मोजा, बैग, स्वेटर, तथा यूनीफार्म के कय हेतु प्रेषित की गयी धनराशि के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी।
आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद् अहरौरा के विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय, फर्नीचर, चहारदीवारी व कक्षा-कक्षों का टाइलीकरण में कार्य न होने के कारण तथा ब्लाक टास्क फोर्स का माह फरवरी में मात्र 45 प्रतिशत निरीक्षण होने के कारण निर्देशित किया गया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर पालिका को मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया जाय। ब्लाक टास्क फोर्स का निरीक्षण जिन 03 विकास खण्डों के सर्वाधिक कम है, ऐसे खण्ड शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी जारी किया जाय।
समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए कायाकल्प का प्रत्येक पैरामीटर पूर्ण करायें तथा जर्जर भवनों का ध्वस्तीकरण करायें। खण्ड शिक्षा अधिकारी, सीखड़ समीक्षा के समय अनुपस्थित पाये गये, निर्देशित किया गया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी सीखड़ का दिनांक 28.02.2023 का वेतन अवरूद्ध कर दिया जाय। विकास खण्ड हलिया में प्रा0वि0 तिलाँव नं0-1 में छात्रों की उपस्थिति अत्यधिक कम है, किन्तु मध्यान्ह भोजन पंजिका में छात्र संख्या का अंकन ज्यादा किया जाता है। खण्ड शिक्षा अधिकारी हलिया को निर्देशित किया गया कि उक्त विद्यालय में छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति 01 माह में सुनिश्चित करायें, अन्यथा उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेगी।
समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके विकास खण्ड में स्थित कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालयों का निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या उपलब्ध करायें। बैठक में डायट प्राचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी के प्रतिस्थानी, सहायक अभियन्ता लो0नि0वि0, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, जिला अभिहीत अधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी व समस्त जिला समन्वयक उपस्थित रहें।