मीरजापुर।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला पोषण समिति/बाल विकास पुष्टाहार की माह जनवरी की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने नरायनपुर में आंगनबाड़ी केन्द्रों परनीली गेाली की उपलब्धता, ई कवच ऐप पर फीडिंग कराने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया।
पोषण ट्रैकर एप पर जनवरी माह की फीडिंग 837 है जिसे बढ़ाने हेतु सी0डी0पी0ओ0 को निर्देशित किया। सैम बच्चों को एन0आर0सी0 में संदर्भित करने के साथ-साथ चिकित्सीय आवश्यकता वालें बच्चों को संदर्भित करने का निर्देश दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने चिन्हित 100 सैम बच्चों की फीडिंग पोषण ट्रैकर एप पर कराने हेतु निर्देशित किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हो रही ई0सी0सी0ई0 गतिविधियों की फीडिंग कराने हेतु निर्देश किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।