मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात 2019 के अन्तर्गत कृषि निर्यात संवर्धन हेतु प्रगतिशील कृषको/कृषक उत्पादक संघटनों/कृषि निर्यातकों के हित में आयोजित मण्डलस्तरीय कृषि निर्यात गोष्ठी/कार्यशाला का मण्डलायुक्त डा0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आयुक्त सभागार में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग, नोडल एजेंसी कृषि निर्यात डाॅ अनिल यादव ने मण्डलायुक्त को तुलसी का पौध देकर स्वागत किया।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये मण्डलायुक्त ने कहा कि हमारे देश भारत द्वारा दो हजार वर्ष पूर्व से ही निर्यात करने प्रमाण उपलब्ध हैं। जिस प्रकार से गंगा को मांॅ का दर्जा प्राप्त हैं उसी प्रकार दक्षिण भारत में कावेरी को मांॅ का दर्जा प्राप्त हैं। उन्होने कहा कि निर्यात हेतु सभी एफ0पी0ओ0 को और जानकारी प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने बताया कि किस प्रकार से हम अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार निर्यात कर सकते हैं। कार्यशला में डाॅ एपीडा के द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि निर्यात योजनाओं का प्रस्तुतीकरण तथा विन्ध्याचल मण्डल द्वारा सब्जियोें के निर्यात के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। डाॅ अनिल यादव कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग द्वारा कृषि निर्यातोन्मुख कलस्टर निर्माण, कृषि निर्यात नीति, एक्सपोर्ट, प्रमोशल प्लान पर विस्तृत परिचर्चा की गयी।
अमरनाथ राय जी0आई0 एक्सपर्ट द्वारा जी0आई0 कैसे रजिस्टर करायें तथा कैसे कृषि उत्पादकों को जी0आई0 टैग हेतु आवेदन करना चाहियें विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यशाला के अन्त में डाॅ अनिल यादव द्वारा सभी एफ0पी0ओ0, एफ0पी0सी0, निर्यातक व प्र्रगतिशील कृषको को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यशाला में संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र, उप निदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, उप निदेशक उद्यान/मत्स्य उपस्थित रहें।