मिर्जापुर।
विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान मे माँ विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मीरजापुर में रक्तदान जागरूकता गोष्ठी एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया।गोष्ठी की शुरूवात लोकगायक श्याम मुरारी बिन्द ने अपने कविता के माध्यम से रक्तदान के फायदे बताये। रामकुमार गुप्ता रक्तकोष PRO ने रक्तदान क्यों करना चाहिए और क्या फायदे होते है विस्तृत जानकारी दिया। इसी क्रम में मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ RB कमल ने आयोजित कार्यक्रम की प्रशन्सा करते हुए विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट को धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि बहुत ही सराहनीय पहल है संस्था द्वारा हर एक इंसान को रक्तदान के बारे में जानकारी होना चाहिए, और जब भी मौका मिले रक्तदान जरूर करना चाहिए।
ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी ने गोष्ठी के अंत मे प्राचार्य का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य है। हर घर ब्लड डोनर इस अभियान में हमें ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लोगो के अंदर फैलाने है ताकि जब कभी ब्लड की जरूरत पड़े तो वो जागरूक व्यक्ति अपने रक्तदान से सामने वाली की जान बचा सके। उपस्थित 32 छात्र और छात्रों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया , मेडिकल चेकअप के बाद कुल 15 ने रक्तदान किया। जिनमे से एक महिला ने भी अपना पहला रक्तदान करके रक्तदान शिविर को सकुशल सम्पन कराया।
अमन कुमार सेठ ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य है ने आज अपने जन्मदीन पर 14 वां रक्तदान किया। कार्यक्रम को मुख्य रूप से सफल बनाने हेतु ट्रस्ट के सचिव अभिषेक साहू, उपाध्यक्ष आशुतोष हैहयवंशी, मोहित कसेरा, शिवा वर्मा, विनय ऊमर सहित माला पटेल रक्तकोष कौंसलर, अमित कुमार पटेल एलटी, प्रदीप कुमार एलटी एवं अन्य रक्तकोष के कर्मचारी उपस्थित रहे।