पडताल

एफएसडीए ने छापामार कार्यवाही कर खाद्य पदार्थो के जॉच हेतु किया नमूना सग्रह; खाद्य सचल दल लगातार भ्रमणशील रह कर निरन्तर होगी जाँच एवं छापेमारी

मिर्जापुर। 

आयुक्त साथ सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, सेक्टर-सी अलीगंज लखनऊ के पत्र संख्या एफ्ए०ए०/ होली अभि/2022-29/978(1-4) दिनांक 27.02.2023 एवं जिलाधिकारी मीरजापुर के आदेश के अनुपालन में जनपद मीरजापुर के निर्देश के क्रम में आम जनमानस को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने तथा मिलावटखोरी को रोकने के उद्देश्य से आज दिनांक 02.03.2023 को मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थ के विकय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर खाद्य पदार्थ खोया, पनीर, दूध से निर्मित खाय पदार्थ खाद्य तेल घी एवं वनस्पति, विभिन्न प्रकार की कवरी, पापड, चिप्स एवं नमकीन, विभिन्न प्रकार की मिठाईयों एवं अन्य खाद्य पदार्थ यथा बेसन, मैदा आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उददेश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य)- द्वितीय मंजुला सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया जिसके तहत जनपद मीरजापुर से कुल बारह (12) नमूना संग्रहित किये गये।

श्यामनन्दन यादव पुत्र बाबू राम यादव, नि०- बीरमउवा, पो०- नकहरा थाना देहात कोतवाली, जनपद- मीरजापुर से एक (1) पनीर का नमूना लिया गया। शिव शक्ति स्वीट्स, प्रो० भोलानाथ जायसवाल पुत्र आदित्य नारायण, निए- इमामबाड़ा चौराहा, पो०- सदर, थाना-कटरा कोतवाली जनपद- मीरजापुर से एक (1) छेना मिठाई का नमूना लिया गया। रमेश सिंह पुत्र स्व० राम खेलावन सिंह, नि०- बचला, पंच-हिनीता, थाना- मडिहाग, जनपद– नमूना लिया गया। -मीरजापुर से एक (1) खोया का नमूना लिया गया। संजय यादव पुत्र बृजमोहन यादव, त्रि-राहकला. पो०-सिरसी थाना सन्तनगर, जनपद- -मीरजापुर से एक (1) दूध का नमूना लिया गया।

राज कुमार यादव पुत्र कन्हैया लाल यादव, निए- पतेर, उत्तरी खम्हरिया सन्तनगर जनपद मीरजापुर से एक (1) खोया काजमुना लिया गया।। गुरु गोबिन्द सिंह पटेल पुत्र स्व मिश्रिलाल पटेल, नि हसरा, विज्ञान, जनपद पीरजापुर से एक (1) दूध का नमूना लिया गया। रमेश कुमार यादव पुत्र राम जी यादव, नि०-अमोई, पो० पथरौर, सन्तनगर, जनपद- मीरजापुर से एक (1) दूध का नमूना लिया गया। देवानन्द मौर्य पुत्र राज कुमार मौर्य, नि०-मबिहान, जनपद- नीरजापुर से एक (1) पनीर का नमूना लिया गय 4. गुरु गोबिन्द सिंह पटेल पुत्र मिश्रलाल पटेल, नि०-हमारा महिडान, जनमद- मीरजापुर से एक (1) मूल का नमूना लिया गया।

राकेश यादव पुत्र रणजीत यादव, नि०-सन्तनगर, महिरान जनपद मीरजापुर से एक (1) खोया का नमूना लिया गय 11. रमेश यादव पुत्र रघुनाथ यादव, नि०- दुर्गाजी मोक्ष, चुनार, जनपद- मीरजापुर से एक (1) पेठा का नमूना लिया गय 12. सचिन यादव पुत्र बेचन यादव, नि०- एबकपुर, चुनार, जनपद मीरजापुर से एक (1) पनीर का नमूना लिया गया।

नमूना कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त (खाद्य) 11 डा0 मंजुला सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीकिशुन गौहान, राजेश मौर्य विजय प्रताप सिंह आनन्द कुमार  विवेक कुमार मौर्य और सन्दीप सिंह उपस्थित रहें। सहायक आयुक्त (ख)-11 ने बताया कि मिलावटखोरी होने की सम्भावना के दृष्टिगत जनपद में खाद्य सचल दल लगातार भ्रमणशील रह कर निरन्तर जाँच एवं छापेमारी की जायेंगी। नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!