मिर्जापुर।
2 मार्च को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर कांग्रेसजनो ने जोरदार प्रदर्शन किया और गैस मूल्य वृद्धि एवं मंहगाई के प्रति विरोध दर्ज कराया।
एआईसीसी के सदस्य एवं पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहाकि बीजेपी की केंद्र एवं उत्तर प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल है। जब जब बीजेपी की सरकार आती है, महंगाई आसमान छूने लगता है बीजेपी की सरकार में सिर्फ उद्योगपतियों को बढ़ावा मिलता है।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार जनता को गुमराह करके सत्ता पर काबिज हुई है बीजेपी की केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार गरीब विरोधी सरकार है। जिला पंचायत के सदस्य शिव शंकर चौबे ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार में जनता त्रस्त है।
पीसीसी सदस्य एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान ने कहा कि जब जब बीजेपी की सरकार आई है महंगाई चरम पर हुआ है युवा बेरोजगार हुआ है किसान परेशान हुआ है मजदूरों के पास काम नहीं है। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका परिषद के चेयरमैन दीपचंद जैन, सुधाकर, राज धर दुबे, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमर दुबे, जिला पंचायत सदस्य कृष्ण गोपाल चौधरी, पीसीसी सदस्य जफर इकबाल, रमेश प्रजापति पप्पू, आयुष शुक्ला, जनार्दन पाण्डेय, स्वरूप सिंह, इश्तियाक अंसारी, शिव शंकर पांडे, राम कृपा मौर्य, संगीता तिवारी, इमरान खानस अबरू निशा, शबनम अंसारी, रियाज अहमद, अनुज मिश्रा, अशोक गुप्ता, इलियास अंसारी, मोहसिन, नफेसुल रिजवी, रोशन अंसारी, अविनाश मिश्रा, नरेंद्र ठाकुर, राजन निषाद, संजय गुप्ता आदि रहे।