News

मलिन बस्ती बरौधा कचार मे सडक और नाली का अभाव, रहवासी परेशान; ईओ सहित उच्चाधिकारियो को पत्र भेजकर निदान की माग की


मिर्जापुर।  

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मिर्जापुर को पत्र भेजकर सड़क निर्माण हेतु मलिन बस्ती बरौधा कचार के रहवासियो ने अवगत कराया हैं कि अभी तक मलिन बस्ती गली कच्ची है, जिसके लिए  कई बार पत्राचार कर ध्यान आकृष्ट कराया गया, परन्तु बजट कम होने का हवाला देकर कभी भी इस गली का निर्माण नहीं कराया गया।
सड़क कच्ची होने की वजह से लोगो को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिन में पानी इकट्ठा हो जाने से गन्दे पानी से मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगु के मच्छर से विभिन्न बीमारियों प्रत्येक वर्ष उत्पन्न हो रही है और सभी लोगों के बच्चे गन्दे पानी से निकलकर स्कूल जाना आदि दिक्कते हैं।
लोगो ने माग किया है कि आर०सी०सी० रोड जितेन्द्र के जमीन से राजन के घर तक ह्यूम पाइप नाली व आर०सी०सी० रोड का कार्य कराया जाय, जिससे कि समस्या का समाधान हो सके। विधायक रत्नाकर मिश्र, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजकर समस्या से अवगत कराया गया है। माग करने वालो मे सुमन कुमार तिवारी, संगीता, रामनरेश, रामवली, राजन, शोभनाथ, प्रमीला देवी, पूर्णिमा देवी, सुमन देवी, राजीव कुमार शामिल है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!