News

आरण्यक फ्यूल एंड पावर कंपनी व बीजल ग्रीन एनर्जी के मेगा ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का जिलाधिकारी ने किया शिलान्यास 

मिर्जापुर। 

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने चुनार के रामपुर सक्तेशगढ़ में वाराणसी आरण्यक फ्यूल एंड पावर कम्पनी व बीजल ग्रीन एनर्जी के मेगा ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का शिलान्यास किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जितने भी एम0ओ0यू0 ने हस्ताक्षर किया था यह उसकी प्रथम ग्रांउड मीटिंग सेरेमनी है जो बड़े स्तर पर हो रही हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि मैं सभी शुभकानायें देती हूॅ कि इनका कार्य आगे बढ़ें।

उन्होने कहा कि इस कार्य के कई फायदे हैं। उन्होने कहा कि ग्रीन ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में बहुत ही ठोस कदम हैं साथ ही हमारे क्षेत्र में रोजगार की काफी सम्भावनायें हैं, जिससे क्षेत्र का विकास होगा। उन्होने कहा कि इस कार्य हेतु जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि इस तरह के जितने भी व्यक्ति है वह आगे बढ़ रहे है जिससे देश, प्रदेश और जनपद को आगे लें जायेंगे। उन्होने कहा कि हम सभी पूरी तत्परता के साथ लगे हुये है।

जिलाधिकारी ने बीजल ग्रीन एनर्जी के संस्थापक आईआईटी बीएचयू के हाइड्रोजन विज्ञानी डा. प्रीतम सिंह द्वारा ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में पिछले पांच साल से किए जा रहे शोध की सराहना करते हुए कहा कि उनके ही प्रयास से मीरजापुर जनपद के रामपुर सक्तेशगढ़ में स्थापित डिमास्ट्रेशन प्लांट अरण्यक फ्यूल द्वारा 50 करोड़ के निवेश के बाद औद्योगिक इकाई का स्वरूप ले लेगा।

उन्होने कहा कि इतनी तत्परता के साथ तक लगे रहने के लिये साधुवाद देती हॅूं। इस अवसर पर प्लांट नवीन व हरित ऊर्जा व हाइड्रोजन मिशन में मील का पत्थर साबित होगा। इसमें पूर्व विधायक जगतंबा सिंह पटेल, बीजल के डायरेक्टर महातिम सिंह, आरण्यक की डायरेक्टर मनीषा मिश्रा, संतोष आनंद मिश्र, पूर्व ब्लाक प्रमुख चेतनारायण सिंह, शिव कुमार सिंह, नीरज मिश्रा आदि उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!