ड्रमंडगंज (मिर्जापुर)।
हलिया ब्लॉक के बैधा गांव में राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह राज्यसभा सांसद कै निजनिवास पर एक सप्ताह का भागवत कथा को शुक्रवार शाम को समापन हुआ जिसमें मिर्जापुर जिले के विधान परिषद सदस्य विनीत सिंह ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से आजमी का पूरी तरीके से संत रूप जीवन अमृतमयी हो जाता है और सोनभद्र से चलकर के आए बभनी ब्लाक प्रमुख राजन सिंह ने कहा कि वैधा गांव में भगवत कथा मैं सुनकर कृतार्थ हुआ और इस क्षेत्र का सौभाग्य है।
रमाशंकर सिंह पटेल विधायक मड़िहान ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने से जन्म जन्मांतर का पाप नष्ट होता हैं। राष्ट्रीय महासचिव के छोटे भाई सुधीर सिंह ने कहा कि प्रभु का आशीर्वाद रहा तो भगवत कथा प्रतिवर्ष चलेगा। राष्ट्रीय महासचिव के प्रतिनिधि धनंजय पांडे और मध्य प्रदेश के दर्जा प्राप्त मंत्री सत्येंद्र भूषण सिंह ने भी कथा का श्लवण किया। हजारों जनता को प्रसाद वितरण भंडारा आयोजित किए आया।