मिर्जापुर।
एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित नर्सिंग नर्सिंग एवं पैरामेडिकल शिक्षण संस्थानों के बीएससी तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने वर्ष 22-23 बैच के नवागंतुक छात्रों हेतु आरम्भ-एक नई उड़ान स्वागत समारोह का आयोजन किया। नर्सिंग के एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, प्रधानाचार्य प्रो. एसएस गोपी, डीन प्रो सुनील मिस्त्री एवं समस्त फेकेल्टी की उपस्थिति मे मुख्य आईटी डॉ संजय पांडे सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
अतिथियों ने अपने सम्बोधन द्वारा समस्त छत्रों को आशीर्वाद प्रदान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित फन गेम्स, गायन एवं नृत्य प्रस्तुतियों के साथ पूरे हर्षोल्लास के साथ नवागंतुक छात्रों ने अपना परिचय दिया एवं सीनियर्स द्वारा उनका स्वागत किया गया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने छात्रों का स्वागत करते हुए पूर्व की भांति कॉलेज के छात्रों द्वारा निरंतर स्थापित किए गए शत-प्रतिशत परिणाम एवं उच्चकोटि के अनुशासन हेतु प्रेरित किया। प्रधानाचार्य प्रो गोपी द्वारा छात्रों को अपने स्वागत संदेश में एपेक्स द्वारा प्रदान की जा रही गुणवत्ता पूर्ण फार्मेसी शिक्षा को गंभीरता से अपनाने की अपील की।