क्राइम कंट्रोल

बाहर कढ़ाई में दूध खौलता मिला; कमरे का ताला तोड़वाया, तो भयंकर बदबू के बीच कई क्विंटल खोवा और अन्य सामग्री मिली

चुनार, मिर्जापुर। 

प्रशासनिक अमले द्वारा खोवा मंडी में बड़ी कार्रवाई करने से खोवा बिक्रेताओ में अफरा तफरी मच गई। मौके पर 45 आढ़तियों की चौकियों पर खोवा बिक्री हो रहा था। रविवार को एसडीएम ने मौजूद खाद्य सुरक्षा अधिकारी से खोवा का सैंपल भरने को कहा। इसके बाद पास के एक कमरे के बाहर कढ़ाई में दूध खौलता मिला। उन्होंने कमरे का ताला तोड़वाया तो उसमें से भयंकर बदबू के बीच कई क्विंटल खोवा और अन्य सामग्री मिली, जिसे सीज करने का निर्देश दिया।

आवास कालोनी के कई कमरे इस मिलावटी खोवे के गोदाम की तरह प्रयोग होते मिले। संदेह के आधार पर करीब डेढ़ दर्जन आवासों के ताले तोड़े गए, जिसमें से कई कुंतल दूषित और मिलावटी खोवा, वजन करने वाली मशीन औैर अन्य सामग्री प्रशासन की टीम ने बरामद किया। मौके से आधा दर्जन ट्रैक्टर समेत अन्य कई वाहनो से जब्त किये गए खोवे को नई कोतवाली भवन भिजवाया गया, जहां तौल कराकर उसे नष्ट कराया गया।

मौके पर नायब तहसीलदार अरुण कुमार यादव, कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन समेत चुनार कोतवाली क्षेत्र के सभी चौकी इंचार्ज, राजस्व कर्मी व नगरपालिका के कर्मचारी मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद सहमें व्यापारियों ने एसडीएम से पूछा आखिर वो लोग व्यवसाय कैसे करें, तो एसडीएम ने कहा कि शुद्धता का ध्यान रखते हुए बिना मिलावट किए खोवा बेचे।

खोवा व्यवसासियों ने कैसे कालोनी के भूतल पर बने कई आवासों पर अपने ताले चढ़ाकर उसका उपयोग गोदाम के रूप में कर रहे थे यह भी प्रशासनिक जांच का विषय है। अभी तक यह कालोनी चुनार नगर पालिका को हैंडओवर नहीं की गई है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!