News

देश की प्रगति में अमूल्य योगदान देने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में सफल नेतृत्व करते हुए मिसाल कायम कर रही हैं महिलाएं: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

0 केंद्रीय मंत्री व लोकप्रिय सांसद श्रीमती पटेल ने महिलाओं को प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया और स्वच्छता व स्वास्थ के प्रतीक के रूप में DNZ बॉक्स दिया

मिर्जापुर।

रेकिट इंडिया और पहल के संयुक्त तत्वाधान में 5 मार्च रविवार को जैनाथ उत्सव भवन पुलिस लाइन रोड के सभागार मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल उपस्थित रहीं। रेकिट इंडिया और पहल के राज्य कार्यक्रम अधिकारी सुनील पांडेय, ज़िला समन्वयक राजन सिंह, सुशीला, संगीता, धर्मवती, लालमनी, पूनम , राजमनी, संतोषी, अर्चना, अमरेन्द्र आदि ने केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल को पुष्प गुच्छ देखकर स्वागत अभिनंदन किया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कार्यक्रम में उपस्थित 100 से अधिक महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर इस तरह की परियोजनाओ से वंचितों के पुनरुत्थान का अवसर जन्म लेता है, जो समाज के दबे-कुचले और हाशिए पर पड़े वर्गों के लिए भावुक, निर्णायक और प्रतिबद्ध हैं। रेकिट इंडिया और पहल के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया और विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्रेम प्रकट करते हुए, महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों एवं कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष्य में इसे उत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रही हैं जो एक मिसाल है। इन महिलाओं से प्रेरणा लेते हुए और लोग आगे आएं व देश की प्रगति में योगदान दे। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाने वाली हमारी सभी महिला अचीवर्स और इनका काम सबसे कठिन रहा होगा।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल के कर कमलों से चयनित महिलाओं को प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया गया, स्वच्छता और स्वास्थ के प्रतीक के रूप में DNZ बॉक्स दिया गया। सुनील पाण्डेय राज्य कार्यक्रम अधिकारी पहल ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में पहल और रेकिट इण्डिया के ‘डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया’ के माध्यम से सेफर टॉयलेट फॉर आल & डायरिया नेट जीरो परियोजना का सफल संचालन किया जा रहा है और मिर्ज़ापुर जिले में 693 स्वयं सेवी महिलाओ को WHO द्वारा सुझाए गए दस्त प्रबंधन के सात सूत्र पर प्रशिक्षित किया गया है। यह स्वच्छता प्रहरी सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ को दस्त प्रबंधन के सात सूत्र पर प्रशिक्षित और जागरूक करने के साथ ही साथ उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से भी जागरूक करती है।

पटेहरा विकास खंड की लीड स्वच्छता प्रहरी संगीता ने बताया कि सभी स्वच्छता प्रहरी गृह भ्रमण, माताओं के समूह के साथ बैठक, नुक्कड़ नाटक, दीवाल लेखन आदि के माध्यम से स्वच्छ और स्वस्थ भारत के सपने को पूरा करने में अपनी अग्रणी भूमिका अदा कर रही हैं और सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके की महिलाओं को और बच्चों को एक स्वच्छ और स्वस्थ जीवन जीने के गुण को भी बता रही हैं।

कार्यक्रम के दौरान हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत मुख्य अतिथि सहित सभी महिलाओं ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बैनर पर अपने विचार और हस्ताक्षर किये जो कि समाज में महिलाओं की सहभागिता और भागीदारी का प्रतीक बना। कार्यक्रम का संचालन राजन सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री रेखा वर्मा, प्रदेश सचिव आनंद सिंह पटेल, प्रदेश महासचिव आईटी मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच रामवृक्ष बिंद, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मंच कीर्ति केसरी, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिलाध्यक्ष आईं टी  मंच हेमंत बिंद, जिलाध्यक्ष व्यापार मंच अशोक पटेल, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, नगर अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, नसीम कुरैशी, शेषमणि बिंद, रतन जयसवाल, श्रीमती निशा बिंद, नमिता केसरवानी, अर्चना अग्रहरि, पिंकी सिंह, कपिल कुमार, दुर्गा प्रसाद केसरवानी, आरिफ अली मंसूरी, अजय पाठक आदि लोग उपस्थित रहें। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!