News

राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ०११ डी के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

मिर्जापुर।

राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर काशी हिंदू विश्वविद्यालय बरकछा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ०११ डी के अंतर्गत सात दिवशीय विशेष शिविर का समापन सोमवार को आचार्य प्रभारी प्रोफेसर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में किया गया। इस सात दिवसीय शिविर के अंतर्गत प्रतिदिन स्वयंसेवको द्वारा भिन्न भिन्न विषयोंपर गांव में जागरूकता कराइ गई, जिसमे महिला स्वास्थ, शिक्षा का महत्व, परिवार नियोजन, पर्यावरण स्वच्छता, जल संरक्षण एवं संवर्धन इत्यादि जनसरोकार शामिल रहे।

किसानों को मधुमक्खी पालन एवं केचुआ खाद के उत्पादन के विषय में जानकारी साझा की गई। इस शिविर के षष्टम दिवस पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। सप्तम दिवस की शुरुआत परिसर के चेक डैम की स्वच्छता करके की गई, साथ ही में छात्र सलाहकार डॉ आशीष लतारे के मार्गदर्शन में चेक डैम के पास ही जल के प्राकृतिक स्रोत के आसपास के कीचड़ एवं कचरे को हटाकर उचित प्रबंधन किया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ कंचन पडवल ने स्वयंसेवकों को समाज एवं देशहित में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। अंत में स्वयंसेवको ने मानव शृंखला बनाकर जल स्वच्छता, जल संरक्षण एवं प्रबंधन का सन्देश दिया। छात्र छात्राओं द्वारा एकल गीत एवं समूह गीत गाने की प्रस्तुति दी गई। अंत में स्वयंसेवको द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!